करंट से युवक की हुई मौत, बचाने गई बहन को भी लगा बिजली का झटका

संवाद सूत्र, रहुई : रहुई थाना क्षेत्र के पेशौर गांव में रविवार की रात एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। युवक अरुण राम का (22) वर्षीय पुत्र शिवजी कुमार है। घटना के संदर्भ में स्वजन ने बताया कि रविवार की रात युवक खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। देर रात जब शिवजी कुमार की बहन की नींद खुली तो उसने देखा कि उसके भाई के ऊपर बिजली का तार गिरा हुआ है। भाई को जब जगाने लगी तो उसे भी करंट के झटके लग गए। इसके बाद शोर मचा कर उसने घर के अन्य सदस्यों को जगाया और युवक के ऊपर गिरे बिजली तार को हटाया गया। बिजली के कारण गंभीर रूप से झुलसे युवक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान डाक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मौत की पुष्टि होने के बाद स्वजन में कोहराम मच गया। चीख-पुकार से अस्पताल परिसर गमगीन हो गया। रहुई थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजन करंट से मौत की बात बता रहे हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया चल रही है। यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मोबाइल चोरी का आरोप लगा युवक को खंभा में बांध कर पीटा यह भी पढ़ें
बदमाशों ने मुखिया और सरपंच पर किया जानलेवा हमला
संवाद सूत्र, हिलसा : चिकसौरा पंचायत के राहुल नगर में रास्ता निर्माण को सीमांकन कर रहे मुखिया मुकेश पासवान एवं सरपंच रामजी चौधरी पर रविवार की देर शाम बदमाशों ने हमला कर दिया। इस बाबत चिकसौरा थाने में आवेदन दिया गया है। बताया जाता है कि मुखिया मुकेश पासवान व सरपंच रामजी चौधरी सीमांकन कराने गए थे। इसी दौरान राहुल नगर के ही महेंद्र बिद व उनके पुत्र हथवे हथियार से आए और गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर महेंद्र बिद के समर्थकों ने मुखिया एवं सरपंच पर जानलेवा हमला कर दिया। लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अन्य समाचार