बेकार पड़ा है नगर परिषद का चलंत शौचालय

संसू, सिमरीबख्तियारपुर (सहरसा): नगर परिषद द्वारा करीब 54 लाख रुपये खर्च कर खरीदा गया चलंत शौचालय बेकार पड़ा हुआ है। शहर के विभिन्न हिस्सों में जहां-तहां झाड़ियों में इसे लगा दिया गया है। प्रयोग में नहीं लाए जाने व देखरेख के अभाव के चलते शौचालय की स्थिति जर्जर हो गई है।

-------------------
क्या था उदेश्य
सरकार का उद्देश्य था की घनी आबादी के क्षेत्र जैसे बाजार, बस पड़ाव सब्जी मंडी आदि जहां शौचालय की सुविधा नहीं है वहां चलंत शौचालय को लगाकर लोगों को सुविधा दी जाएगी, लेकिन जिस जगह पर चलंत शौचालय रखा गया है वहां जाने का ना तो रास्ता है और ना ही उपयोग करने वाले लोगों को हाथ व शौचालय को धोने के लिए पानी की टंकी ही लगाई गई है।

------------------------पानी में बह गई लाखों की राशि
नप द्वारा एक शौचालय की खरीद लगभग छह लाख में किया था। नौ शौचालयों की खरीद की गई थी। जिसपर करीब 54 लाख रुपये खर्च किए गए, लेकिन इतनी राशि खर्च करने के बाद इन्हें जहां-तहां झाड़ी में लावारिस स्थिति में छोड़ दिया गया।
------------------------
नप क्षेत्र में कुल नौ चलंत शौचालय अलग-अलग जगहों पर दिया गया था जिसमें पांच चालू अवस्था में है और चार का नल खराब हो जाने के कारण बंद हो गया है। उसे भी चालू करा दिया जाएगा।
पुष्प रंजन सिंह,नप, सिमरीबख्तियारपुर

अन्य समाचार