मुरहो पीएचसी की खराब स्थिति पर डीएम ने जतायी नाराजगी

जागरण संवाददाता, मधेपुरा: जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय परिसर स्थित झल्लू बाबू सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी श्याम बिहारी मीणा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने केयर इंडिया के द्वारा तैयार वर्ष 2021-22 का वार्षिक रिपोर्ट का अनावरण किया।

समीक्षा के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरहो का प्रदर्शन काफी खराब देख जिलाधिकारी ने मुरहो के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जमकर फटकार लगाते हुए कार्य में सुधार लाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को गर्भवती माता की नियमित रूप से जांच करते रहने का निर्देश दिया। उदाकिशुनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सीजेरियन आपरेशन की शुरुआत करने का निर्देश दिया। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के कार्य पर नाराजगी जताते हुए पात्र लाभार्थी का गोल्डन कार्ड बनवाने के कार्य मे गति लाने का निर्देश दिया। आरसीएच पोर्टल पर सभी डेटा ससमय अपलोड करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि जिस पीएचसी में आरसीएच पोर्टल पर डेटा अपलोड करने में अगर कोई लापरवाही बरतता है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जाय। संस्थागत प्रसव कार्य को बढ़ावा देने का भी निर्देश दिया। इसके अलावे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन डा. अब्दुस सलाम, डीआईओ डा. बिपिन कुमार,मलेरिया पदाधिकारी डा. मुकेश कुमार सिंह,यक्ष्मा पदाधिकारी डा. केके दास,अस्पताल उपाधीक्षक डा. संतोष कुमार, डीपीएम प्रिस कुमार, डीपीसी तेजेंद्र कुमार, डीसीएम संजीव कुमार सिन्हा, केयर इंडिया के तौकीर एहसान खान सहित अन्य मौजूद थे।

अन्य समाचार