शिक्षकों की समस्याओं को लेकर संघ ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन

संवाद सहयोगी, किशनगंज : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला इकाई का शिष्टमंडल डीईओ से मिलकर कई समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपे। जिसमें मुख्य रूप से आठ वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके बेसिक ग्रेड के शिक्षकों को स्नातक ग्रेड पदोन्नति एवं 12 साल की सेवा पूरी कर चुके शिक्षकों का कालबद्ध प्रोन्नति मिले। यह जानकारी मंगलवार को संघ के जिलाध्यक्ष रागीबुर्रहमान ने दी।

उन्होंने बताया कि 16 वर्ष से अधिक सेवा देने के बावजूद आज तक शिक्षा विभाग ने नियोजित शिक्षकों को प्रोन्नति नहीं दिया है। इस मामले में शिष्टमंडल ने अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग एवं शिक्षा सचिव को भी पत्र के माध्यम से पदोन्नति एवं प्रोन्नति देने की मांग की है। भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों को प्रात: कालीन करने का विचार विमर्श किया गया। डीईओ ने कहा कि जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री से बात करूंगा। वहीं छह माह पूर्व डीईओ ने संघ को आश्वस्त किया था कि यह मामला प्रदेश स्तर का है। संघ के पत्र को मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक को प्रेषित कर दूंगा। संघ तथा विभाग का प्रयास सफल रहा। जिसके तहत निदेशक मध्याह्न भोजन योजना ने अपने पत्र स्कूलों में कामर्शियल गैस कनेक्शन को डोमेस्टिक गैस कनेक्शन में बदलने का निर्देश सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दे चुके हैं। इस संबंध में डीईओ विभागीय स्तर से पत्र निर्गत कर स्कूलों के लिए कामर्शियल गैस कनेक्शन को डोमेस्टिक गैस कनेक्शन में बदलने का निर्देश जारी करें। इस दौरान मुख्य रुप से जिला उपाध्यक्ष नूर जमाल, अब्दुल कादिर, तोहिद काजमी, बदर आलम, सईद अख्तर और शाहनवाज आलम सहित कई शिक्षक मौजूद थे।

अन्य समाचार