परिवार नियोजन का लक्ष्य पूरा करना चुनौती

संवाद सहयोगी, लखीसराय। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। 11 से 31 जुलाई तक जिले में चलने वाले परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा के दौरान सदर अस्पताल सहित जिले के विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में शिविर लगाकर 500 महिलाओं का बंध्याकरण, 35 पुरूष की नसबंदी, 1,130 महिलाओं को कापर-टी एवं 1,260 महिलाओं को अंतरा इंजेक्शन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कहने को तो इसे सफल बनाने एवं परिवार नियोजन के लक्ष्य को पूरा करने को लेकर 27 जून से 10 जुलाई तक दंपती संपर्क पखवाड़ा चलाया गया। लेकिन, यह पखवाड़ा कहां और कैसे मनाया गया, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। संबंधित क्षेत्र की एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता अपने-अपने पोषक क्षेत्र में घर-घर जाकर योग्य दंपती से मिलकर उन्हें परिवार नियोजन के तरीके की जानकारी देने की कागजी खानापूरी की गई। परिवार नियोजन कराने के लिए दंपती से सहमति भी नहीं ली गई। इस कारण परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा के दौरान निर्धारित परिवार नियोजन के लक्ष्य के पूरा होने की कम उम्मीद है। परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा के दो दिन बीत जाने के बाद जिले में 38 बंध्याकरण हो पाया है। कई स्वास्थ्य संस्थानों में तो खाता भी नहीं खुल पाया है। इधर प्रभारी जिला सामुदायिक उत्प्रेरक पारसमणि ने बताया कि परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा के दौरान निर्धारित परिवार नियोजन के लक्ष्य को पूरा करने का हर संभव प्रयास जारी है। इस दौरान सदर अस्पताल में प्रतिदिन बंध्याकरण एवं नसबंदी किया जाएगा। जबकि अन्य अस्पतालों में परिवार नियोजन की तिथि निर्धारित की गई है। इसके आलोक में जिले में बंध्याकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नसबंदी कराने को ले पुरूष काफी उदासीन हैं।


कोट जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के सफल संचालन को लेकर कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया है। तय तिथि के अनुसार संबंधित कर्मियों को यह काम पूरा कर लेना है। इसमें कोताही बरतने वाले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
डा. डीके चौधरी, सिविल सर्जन, लखीसराय

अन्य समाचार