कांवरियों को रेलवे ने किया बम-बम, आराम से देवघर जाएंगे श्रद्धालु

डीआरएम यतेंद्र कुमार ने बताया कि पूरे श्रावणी मेले तक मालदा मंडल की ओर से कुछ अतिरिक्त पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। साथ ही कामर्शियल विभाग की एक टीम को सुल्तानगंज स्टेशन पर तैनात किया गया है। सुल्तानगंज स्टेशन पर चार जोड़ी ट्रेनों का ठहराव श्रावणी मेले को लेकर रेलवे ने सुल्तानगंज स्टेशन पर चार जोड़ी ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव दिया है। 12253/54 अंग एक्सप्रेस, 13423/24 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस , 13429/30 मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस, 15619/20 गया-कामाख्या एक्सप्रेस अप और डाउन दिशा में दो मिनट रुकेगी। कांवरियों की सुविधा को देखते हुए ट्रेन संख्या 03480 किउल-जमालपुर डेमू स्पेशल का विस्तार श्रावणी मेले तक सुल्तानगंज स्टेशन तक कर दिया गया है।


रक्सौल और गोरखपुर से स्पेशल ट्रेन
भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 14 जुलाई से 11 अगस्त तक हर रविवार, सोमवार, बुधवार, गुरुवार व शनिवार को रक्सौल से सुबह 5.15 बजे चलेगी। दोपहर तीन बजे जमालपुर के रास्ते भागलपुर पहुंचेगी। भागलपुर से ट्रेन संख्या 05552 भागलपुर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 14 जुलाई से 11 अगस्त तक हर रविवार, सोमवार, बुधवार, गुरुवार व शनिवार को शाम 4.30 में चलेगी और अगले दिन सुबह 3.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 05551रक्सौल-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 14 जुलाई से 11 अगस्त तक हर रविवार, सोमवार, बुधवार, गुरुवार व शनिवार को रक्सौल से सुबह 5.15 बजे चलेगी। दोपहर तीन बजे जमालपुर के रास्ते भागलपुर पहुंचेगी। भागलपुर से ट्रेन संख्या 05552 भागलपुर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 14 जुलाई से 11 अगस्त तक हर रविवार, सोमवार, बुधवार, गुरुवार व शनिवार को शाम 4.30 में चलेगी और अगले दिन सुबह 3.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी।

अन्य समाचार