उर्वरक की कालाबाजारी पर रोक लगाने को ले प्रखंडवार निरीक्षक प्रतिनियुक्त

संवाद सहयोगी, लखीसराय। खरीफ मौसम में उर्वरक की कालाबाजारी की संभावना प्रबल है। जिले में उर्वरक की कालाबाजारी पर रोक लगाकर किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। कृषि निदेशक के निर्देश के आलोक में जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार ने जिला कृषि कार्यालय में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष की की स्थापना की है। कृषि विभाग के पदाधिकारियों को अपने कार्य के अलावा उर्वरक निरीक्षक का कार्य करने की जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही प्रखंडवार उर्वरक निरीक्षक प्रतिनियुक्त किया है। जिला स्तर पर उर्वरक संबंधी समस्या का समाधान एवं कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए जिला कृषि कार्यालय में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना करते हुए सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण प्रमोद कुमार (मोबाइल नंबर - 8770776796) को नोडल पदाधिकारी एवं डाटा इंट्री आपरेटर रंजय कुमार (9955899448) को सहायक बनाया गया है। वे लोग जिले के विभिन्न जगहों से प्राप्त शिकायत से संबंधित प्रतिवेदन प्रतिदिन संध्या तीन बजे तक जिला कृषि पदाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। इसके अलावा अनुमंडल कृषि पदाधिकारी (7004504048) को अपने कार्य के अलावा लखीसराय, चानन एवं सूर्यगढ़ा के उर्वरक निरीक्षक का उर्वरक निरीक्षक बनाया गया है। सहायक निदेशक पौधा संरक्षण को पिपरिया एवं बड़हिया (7091413222), प्रखंड कृषि पदाधिकारी हलसी (7979878067) को हलसी का एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामगढ़ चौक (7033703880) को रामगढ़चौक प्रखंड का उर्वरक निरीक्षक बनाया गया है। उक्त सभी पदाधिकारी अपने कार्य के अलावा उर्वरक संबंधी शिकायत की जांच कर नियमानुसार उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत कार्रवाई करेंगे। जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि जिले के किसान उर्वरक संबंधी शिकायत जिला नियंत्रण कक्ष के नोडल पदाधिकारी अथवा संबंधित प्रखंड के उर्वरक निरीक्षक के मोबाइल नंबर पर कर सकते हैं।


अन्य समाचार