छापेमारी में बिजली चोरी करते तीन धराए, जुर्माना के साथ केस दर्ज

संवाद सूत्र, महेशखूंट (खगड़िया) : विद्युत चोरी रोकने को लेकर महेशखूंट विद्युत जेई निरंजन कुमार के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा छापेमारी की गई। पकरैल पंचायत में छापामारी के दौरान बिजली चोरी करते तीन लोग पकड़े गए। इस मामले में जेई ने पकड़ाए गए तीनों लोगों पर जुर्माना के साथ महेशखूंट थाना में केस दर्ज कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सनियारा भित्ता निवासी योगेंद्र शर्मा व विद्यार्थी टोला के सुरेश यादव पर अलग अलग 13 हजार 483 रुपये का जुर्माना किया गया है। वही शादीपुर निवासी नंदन पासवान पर 15 हजार 65 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा कि मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। महेशखूंट विद्युत जेई निरंजन कुमार ने बताया कि बिजली की चोरी करने वाले कदापी बख्शे नहीं जाएंगे। छापेमारी का यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा जिनके पास भी बिल बकाया है। वह बिल जमा करें अन्यथा उनकी बिजली काट दी जाएगी। ----- दो अलग-अलग गांव में नकद व सामानों की चोरी



संवाद सूत्र, बेलदौर (खगड़िया) : थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। सोमवार रात चोरों ने बेलदौर बाजार में सोनी देवी के घर के पास लगे फल की दुकान में चोरों की। जिसमें करीब एक लाख रुपये नकद एवं जेवरात की चोरी कर ली। पीड़ित सोनी देवी ने बेलदौर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कहा है कि वो समूह का बैठक करवाने के लिए गई थी। अज्ञात चोरों ने मौके का फायदा उठाकर चोरी कर ली। दूसरी घटना लालगोला गांव में घटी। यहां चोरों ने जनार्दन शर्मा के घर से करीब मोबाइल व अन्य सामानों की चोरी की। थानाध्यक्ष पंकज प्रकाश ने बताया मामले की जांच की जा रही है।

अन्य समाचार