बूढ़ी गंडक में डूबने से एक युवक की मौत

जागरण संवाददाता, खगड़िया : जिले के मुफस्सील थाना क्षेत्र के रहीमपुर उत्तरी पंचायत में मंगलवार को एक युवक दीपक कुमार सहनी की डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार रहीमपुर उत्तरी पंचायत के राजाराम सहनी का 32 वर्षीय पुत्र दीपक मंगलवार को बूढ़ी गंडक नदी में मछली मारने गया था। मछली मारने के दौरान ही वह गहरे पानी में चल गया और डूब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय लोगों व पुलिस प्रशासन को दी। जिसके बाद लोगों की भीड़ घाट पर जुट गई। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घंटो बाद शव को बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना बाद स्वजनों में कोहराम सा मचा है। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दीपक को एक पुत्र और एक पुत्री है जिनके मां की मौत तो पहले ही हो चुकी थी अब पिता का साया भी उनके सर से उठ गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज गया है। पोस्टमार्टम बाद शव स्वजनों को सौंप दी जाएगी। -------- गड्ढे में डुबने से बालक की मौत

छापेमारी में बिजली चोरी करते तीन धराए, जुर्माना के साथ केस दर्ज यह भी पढ़ें

संवाद सूत्र, बेलदौर (खगड़िया) : थाना क्षेत्र के चिकनी टोला गांव में गड्ढे में डुबने से एक बालक की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक चिकनी टोला गांव के रमेश पासवान का छह वर्षीय पुत्र गोलू कुमार सड़क किनारे खेल रहा था। इसी दौरान फिसल कर वह गड्ढे में चला गया और डृूब गया। काफी समय बाद जब स्वजन बालक को ढूंढने लगे तो उसका शव गड्ढे से बरामद हुआ। लोगों के प्रयास से बालक के शव को गड्ढे से बाहर निकाला गया। मुखिया डोली कुमारी ने जिला प्रशासन से अविलंब मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
वहीं सीओ सुबोध कुमार ने बताया सूचना मिली है, शव को पोस्टमार्टम करवाने भेजा गया है सरकारी प्रावधान के मुताबिक सरकारी सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी

अन्य समाचार