पुलिस की राडार पर अपराधी टीटू धमाका, बदल रहा ठिकाना

संवाद सहयोगी, लखीसराय : बड़हिया थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी पंचायत के मुखिया गुलशन कुमार के चचेरे भाई के तिलक समारोह में पांच जुलाई की रात जैतपुर के कुख्यात अपराधी चंदन कुमार उर्फ टीटू धमाका द्वारा अत्याधुनिक हथियार से की गई अंधाधुंध फायरिग की घटना के बाद पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की दबिश बढ़ा दी है। इस घटना में बड़हिया थानाध्यक्ष चंदन कुमार के बयान पर टीटू धमाका के साथ कुल 13 लोगों को आरोपित किया गया था। इसमें पुलिस ने बाढ़ थाना क्षेत्र के बाजिदपुर के मधुराज कुमार और डुमरी पंचायत के मुखिया गुलशन कुमार को जेल भेज दिया है। शेष फरार 11 नामजद अभी फरार हैं। पुलिस ने टीटू धमाका को पकड़ने के लिए जाल बिछा रखा है। पुलिस के बढ़ते दबिश को देख अपराधी टीटू धमाका अपने खास सहयोगी जैतपुर के ही रामयतन कुमार, निर्मल कुमार, मोनू उर्फ सफेदी, टाल शर्मा के प्रिस राज के साथ लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। इस घटना में शामिल नामजद लखीसराय शहर के भी कुछ अपराधी भूमिगत हैं।


जानकारी के अनुसार अपराधी टीटू धमाका जेल से बाहर आने के बाद विगत कई महीने से अपने गिरोह को एक्टिव कर लिया था। इस अपराधी का लिक पटना जिले के बाढ़, लदमा से लेकर बेगूसराय जिले से भी जुड़ा हुआ है। बड़हिया टाल और दियारा क्षेत्र के कई नवोदित अपराधियों को भी वह अपने गिरोह में शामिल कर रखा है। डुमरी पंचायत के मुखिया गुलशन के यहां तिलक समारोह में जाने से पहले टीटू धमाका ने जैतपुर में अपने सभी साथियों को एकजुट किया था। इसके बाद वहां से सभी स्कार्पियो और बाइक से डुमरी गए थे। इस केस में नामजद आरोपित इंगलिश लखीसराय के बाबा ने ही अपराधी टीटू धमाका को स्कार्पियो उपलब्ध कराई थी। बड़हिया थानाध्यक्ष चंदन कुमार के योगदान करने के बाद अपराधी टीटू धमाका द्वारा डुमरी में खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन और गोलीबारी को पुलिस ने खुली चुनौती के रूप में ली है। टीटू धमाका पर अगर पुलिस नकेल नहीं कसती है तो जैतपुर एक बार फिर से अपराध और अपराधियों का गढ़ बन जाएगा। इस मामले में एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।

अन्य समाचार