जवानों ने आधुनिक हथियारों से दिए फायरिग टेस्ट



संवाद सूत्र, जमालपुर (मुंगेर): बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-नौ जमालपुर के तत्वावधान में अमझर में फायरिग टेस्ट दिया गया। फायरिग टेस्ट व प्रशिक्षण डीएसपी अनिल पासवान के नेतृत्व में संपन्न हुआ। फायरिग टेस्ट में पटना, बेगूसराय और जमालपुर बटालियन से 292 सिपाहियों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण के अंतिम चरण में अमझर बट पर पहुंच कर इंसास, एके-47, एसएलआर, कारबाइन व पिस्टल जैसे अत्याधुनिक हथियारों से निशाना साधकर टेस्ट दिया। अत्याधुनिक हथियार से निशाना लगा रहे नव प्रशिक्षु सिपाहियों में उत्साह दिखा। सभी नव प्रशिक्षु सिपाही पास हुए। आठ से 12 जुलाई तक चले अंतर विषय परीक्षा समाप्ति के बाद सभी 292 नव प्रशिक्षुक सिपाहियों को अपने-अपने वाहिनी के लिए प्रस्थान हुए। पांच दिनों तक चले अंतर विषय परीक्षा एवं फायरिग टेस्ट के बारे में डीएसपी ने बताया कि पटना, बेगूसराय, जमालपुर के नव प्रशिक्षु सिपाहियों को प्रशिक्षित करने के बाद विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में ड्यूटी लगाया गया है जिसको लेकर सभी अपने वाहिनी के लिए प्रस्थान करा दिया गया है। डीएसपी ने बताया कि बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस- नौ जमालपुर से 150 नव प्रशिक्षु को श्रावणी मेला ड्यूटी के लिए लगाया गया है।

अन्य समाचार