परिवार नियोजन के प्रति खेल विधि द्वारा लोगों को किया जाएगा जागरूक

संवाद सहयोगी, किशनगंज : परिवार नियोजन योजना को बढ़ावा देने के लिए नित दिन नए नए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में परिवार नियोजन की सफलता के लिए एएनएम एवं अन्य लोगो को आगामी सास बहु सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। यह जानकारी सिविल सर्जन डा. कौशल किशोर ने दी। उन्होंने बताया कि समाज के हर तबके के सभी परिवार को गुणवत्तापूर्ण जिदगी जीने के लिए परिवार नियोजन के साधन को अपनाना बेहद जरूरी है। तभी गुणवत्तापूर्ण जिदगी जी सकते हैं और बच्चे को उचित परवरिश व अच्छी शिक्षा दे सकते हैं। छोटा और सीमित परिवार के लिए परिवार नियोजन के साधन को अपनाना सबसे पहली नींव है। वहीं जिला योजना समन्वयक विश्वजीत कुमार ने बताया की आगामी दिनों में परिवार नियोजन के सफलता के लिए प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर सास-बहू सम्मेलन का आयोजित किया जाएगा। जिसमें बच्चों के शादी सही उम्र, शादी के कम से कम दो साल बाद पहला बच्चा हो और दूसरे बच्चे में कम से कम तीन साल का अंतर हो। इससे जनसंख्या स्थिरीकरण को बल मिलेगा। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. केके कश्यप ने बताया की सामाजिक व्यवस्थाओं में परिवार का बड़ा महत्व है। इसलिए सास और बहू के आपसी सामंजस्य से परिवार नियोजन कार्यक्रम सफल होगा। यही कारण है कि सरकार द्वारा सास-बहू सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन कराया जाएगा। सास-बहू सम्मेलन कार्यक्रम के माध्यम से खासकर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को छोटा परिवार, खुशहाल परिवार का संदेश दिया जाएगा।


अन्य समाचार