एक रोटी कम खाएं, बच्चों को अवश्य पढ़ाएं

बारुण (औरंगाबाद) । महर्षि वेद व्यास की जयंती सह पूजा समारोह के मौके पर बारुण में कार्यक्रम आयोजित की गई। मुख्य अतिथि बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी थे। पूर्व मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि गुरु पूर्णिमा के मौके पर सभी संकल्पित हों कि अपने बच्चों को शिक्षा देंगे, ताकि समाज में अच्छे ओहदे पर पहुंच कर समाज की हित के बारे के सोच सकें। एक रोटी कम खाएं मगर बच्चों को अवश्य पढ़ाएं। साथ ही कहा कि लालू प्रसाद यादव, मायावती, मुलायम सिंह यादव जैसे वरिष्ठ नेता अपने समाज को जगाने का काम करते हैं। मैं समाज को जगाने का काम कर रहा हूं तो इसमें जातिवाद कहां से आ गया है। अग्निवीर योजना गरीबों को छलने का काम कर रही है। सेना में गरीब परिवार के बच्चे जाते हैं और जिन्हें चार साल की नौकरी के बाद हटा दिया जाएगा तो वे ऐसे में कहां जाएंगे। मुकेश साहनी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि शिक्षा जरूरी है। समाज को शिक्षित करने के लिए और राजनीतिक रूप से जागरूक करने के लिए निषाद गुरुकुल की स्थापना की जा रही है। निषाद गुरुकुल बिहार राज्य और मुंबई में खोला जाएगा। मुकेश सहनी ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि उन पर पार्टी को विलय करने का दबाव बनाया जा रहा है। राज्यसभा भेजकर केंद्र में मंत्री बनाने का प्रस्ताव दिया जा रहा है। लेकिन वे ऐसा नहीं करेंगे, क्योंकि उनकी पार्टी दलितों और पिछड़ों की पार्टी है और वे उनकी आवाज हमेशा उठाते रहेंगे। मौके पर निषाद विकास संघ के रंजीत चौधरी उर्फ नंदी, जिला प्रवक्ता राजेश चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष बालगोविद बिद, विकास सिंह, जगदीश चौधरी, रामाधार चौधरी, सुनील कुमार आदि थे।


अन्य समाचार