विद्युत स्पर्श घात से मजदूर गंभीर रूप से घायल, रेफर

संस,बरबीघा:

बुधवार को महावीर चौक के निकट एक मकान में रंग रोगन कर रहे एक मजदूर विद्युत स्पर्श घात से गंभीर रूप से घायल हो गए।घायल मजदूर की पहचान जमालपुर गांव निवासी बबलू तांती के रूप में हुआ।मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घर के आगे से उच्च क्षमता वाले विद्युत प्रवाहित तार गुजरी थी।गलती से मजदूर तार के संपर्क में आ गया।मौजूद लोगों ने बताया कि मजदूर कुछ पल के लिए उसी विद्युत प्रवाहित तार को पकड़ कर उसी में झूलता रह गया।आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा उसे किसी तरह नीचे उतारा गया।बाद में वहां पर मौजूद दुकानदार चंद्रभूषण कुशवाहा ने उसे रेफरल अस्पताल पहुंचाया।जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसकी स्थिति को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

केवटी केजीबी का हाल देखकर बिफरे प्रभारी सचिव
जागरण संवाददाता शेखपुरा जिला के प्रभारी सचिव असंगबा चुबा आओ ने बुधवार को जिला के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। चुबा आओ बिहार शिक्षा परियोजना के भी राज्य निदेशक हैं। इस क्रम में उन्होने शेखपुरा में जिला शिक्षा पदाधिकारी का कार्यालय का भी निरीक्षण किया। राज्य के उच्च पदाधिकारी और जिला के प्रभारी सचिव के इस कार्यक्रम से जिला प्रशासन ने मीडिया को पूरी तरह से दूर रखा। जिला का जनसंपर्क विभाग भी पत्रकारों को कोई औपचारिक सूचना तक नहीं दिया। डीएम सावन कुमार ने बाद में चुबा आओ के निरीक्षण की जानकारी दी। पटना से शेखपुरा आने के क्रम में चुबा आओ ने सबसे पहले केवटी में संचालित कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। यहां स्कूल की स्थिति देखकर उन्होने कड़ी नाराजगी जताई। कस्तूरबा बालिका बालिका विद्यालय में छात्राओं की कम उपस्थिति तथा गंदगी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। स्कूल में साफ-सफाई का निर्देश दिया और नामांकित छात्राओं की उपस्थिति का निर्देश दिया। बाद में मध्य विद्यालय माउर का भी निरीक्षण किया। शेखपुरा पहुंचकर चुबा आओ ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय का निरीक्षण किया तथा परिसर में संचालित अभ्यास मध्य विद्यालय का भी निरीक्षण किया। शिक्षा कार्यालय में नौवीं में चल रहे नामांकन अभियान,शिक्षकों का वेतन भुगतान आदि मामले की जांच की। जिला पदाधिकारी ने बताया शिक्षकों के वेतन के लिए जिला से मांग राज्य मुख्यालय भेजने का आदेश दिया है।

अन्य समाचार