गिरहिण्डा पहाड़ पर पुलिस बल तैनात करने की मांग

जागरण संवाददाता, शेखपुरा: श्रावण महीने की पावन अवसर पर बाबा कामेश्वर नाथ मंदिर गिरहिण्डा पहाड़ पर पुलिस बल तैनात करने की मांग की गई है। आज से प्रारंभ होने वाले श्रावण महीने में हजारों की संख्या में पहूंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई ना हो इसके लिए नगर परिषद अपनी ओर से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की ली है। लेकिन श्रद्धालुओं की सुविधा तथा कुछ शरारती तत्वों की गिरहिण्डा पहाड़ पर जमाबड़ा ना लगे इसके लिए पूरे महीने तक स्थाई तौर पर पुलिस बल उपलब्ध कराने की मांग नगर परिषद की ओर से की गई है। इस संदर्भ में कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन से पत्राचार के माध्यम से पुलिस बल तैनात कराने की मांग की गई है।

विद्युत स्पर्श घात से मजदूर गंभीर रूप से घायल, रेफर यह भी पढ़ें
पुलिस वाहन को शराब तस्कर ने मारी ठोकर, चार घायल
जागरण संवाददाता शेखपुरा बुधवार को शेखपुरा में एनएच 333 पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इस हादसे में पुलिस व चार जवान घायल हो गए। चारों को मामूली चोटे आई है, जिन्हें सदर अस्पताल में इलाज कराकर छुट्टी दे दी गई। बुधवार की सुबह यह हादसा एनएच 333 के शेखपुरा-चेवाड़ा हिस्से पर हुआ। इसमें सड़क की नाकेबंदी किये पुलिस को झारखंड के शराब तस्कर ने कुचलने का प्रयास किया। बाद में घायल जवानों ने हिम्मत का परिचय देते हुए लगभग 5 किमी खदेड़कर शराब तस्कर को उसकी कार के साथ गिरफ्तार कर लिया। शराब तस्कर की पहचान हजारीबाग के राजेश कुमार के रूप में हुई है। शराब तस्कर से 25 कार्टन शराब भी जब्त की गई है। गिरफ्तार तस्कर से पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया गया यह तस्कर हजारीबाग से शराब की यह खेप लेकर इसे पहुंचाने लखीसराय जा रहा था। पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने शेखपुरा और चेवाड़ा के बीच सड़क की नाकेबंदी की। इंगित कार को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो तस्कर ने पुलिस के वाहन में ठोकर मारकर भागने का प्रयास किया। इसमें पुलिस के चार जवान चोटिल भी हो गए। मगर पुलिस स्वयं में उलझने के बजाय भाग रहे शराब तस्कर का पीछा करके उसे मेंहुस मोड़ पर अपनी गिरफ्त में ले लिया।

अन्य समाचार