आधुनिक सुविधाओं से लैस 12 एंबुलेंस को डीएम ने किया रवाना

गोपालगंज : आमजन आमनस को बेहतर स्वास्थ्य से मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है। इसको लेकर लगातार स्वास्थ्य सेवाओं के गुणवत्ता में विस्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी विभाग के द्वारा जिले को 12 नई एंबुलेंस उपलब्ध करायी गयी है। जिलाधिकारी डा. नवल किशोर चौधरी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में हरी झंडी दिखाकर सभी एंबुलेंसों को रवाना किया।

कार्यक्रम के दौरान डीएम ने कहा कि नई एंबुलेंस को आने से जिला की स्वास्थ्य व्यवस्था और बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि जिले में कुल 12 एंबुलेंस सेवा को उपलब्ध कराया गया है। जिनमें एएलएसए एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस 7 एवं बीएलएसए बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम एंबुलेंस की संख्या पांच है। उन्होंने बताया कि एंबुलेंस को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर, भोरे, सदर अस्पताल गोपालगंज, अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ, कटेया, थावे एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट को दिया गया है। बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवरिया, मांझा, बरौली, विजयीपुर एवं पंचदेवरी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दिया गया है। एएलएफए एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम एंबुलेंस में मानिटर, ईसीजी, आक्सीजन एवं प्राथमिक उपचार की सुविधा से लैस है। तो दूसरी तरफ बीएलएसए बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम एंबुलेंस में आक्सीजन के साथ ही प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध है। इस मौके पर सिविल सर्जन डा. वीरेंद्र प्रसाद, डीपीएम धीरज कुमार, अस्पताल प्रबंधक श्रीद्धार्थ कुमार, एसीओ मुन्ना कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
शहर के वार्ड संख्या 12 में कचरे का अंबार, बढ़ी लोगों की मुसीबत यह भी पढ़ें
----------
गर्भवती, शिशुओं, गंभीर रूप से बीमारों को होगा फायदा
कार्यक्रम के दौरान डीएम ने कहा कि इन एंबुलेंसों के परिचालन से आपातकालीन स्वास्थ्य परिवहन सेवा में गुणात्मक सुधार होगा और आम लोगों को इसका काफी लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों के मरीजों को समय सीमा के अंदर आपात कालीन स्वास्थ्य परिवहन सेवा उपलब्ध होने से काफी सहूलियत होगी। इस पहल से मरीजों को उच्चतर इलाज की सुविधा वाले अस्पतालों में ले जाने काफी सुविधा होगी। ग्रामीण क्षेत्रों की गर्भवती माताओं, बीमार शिशुओं, गंभीर रूप से बीमार मरीजों एवं दुर्घटनाग्रस्त मरीजों की इससे तत्काल स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध हो सकेगी।

अन्य समाचार