श्रावणी मेला को लेकर सुरक्षा का चाक चौबंद इंतजाम, छुट्टी रद

संवाद सहयोगी, लखीसराय। जिला प्रशासन द्वारा श्रावणी मेला को लेकर जिले में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं एसपी पंकज कुमार ने 14 जुलाई से 12 अगस्त तक के लिए पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी है। अशोक धाम मंदिर के अंदर और बाहरी परिसर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की ड्यूटी लगाई है ताकि किसी भी तरह की स्थिति से निपटा जा सके। खासकर सावन की प्रत्येक सोमवारी और सावन पूर्णिमा के दिन अशोकधाम में सुरक्षा व्यवस्था की विशेष तैयारी की गई है। मेला के दौरान 350 से अधिक महिला-पुरुष पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। डीएम-एसपी ने श्रावणी मेला में ड्यूटी पर लगाए गए सभी पदाधिकारी दंडाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने एवं श्रद्धालुओं की भीड़ पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया है। इसको लेकर अशोक धाम मंदिर में 24 घंटे नियंत्रण कक्ष का भी संचालन किया जाएगा। नियंत्रण कक्ष द्वारा हर गतिविधि की जानकारी जिलाधिकारी तक पहुंचाई जाएगी। ---


रेलवे स्टेशनों पर भी जिला प्रशासन ने बढ़ा दी है चौकसी
श्रावणी मेला को लेकर जिला प्रशासन ने किऊल और लखीसराय रेलवे स्टेशन पर पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है। जानकारी हो कि इन दोनों स्टेशनों पर सावन माह में कांवरियों की सबसे अधिक भीड़ रहती है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने अपनी टीम की तैनाती की है। इसके अलावा आरपीएफ और जीआरपी की अलग से निगरानी रहेगी। ---
डीएम की अनुमति के बिना नहीं मिलेगी छुट्टी
सावन माह में किसी भी पदाधिकारी और कर्मियों को छुट्टी नहीं मिलेगी। अगर किसी को अनिवार्य रूप से छुट्टी की जरूरत होगी तो उन्हें जिलाधिकारी से अनुमति लेनी पड़ेगी। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को भी पूरे माह अलर्ट रहने और चिकित्सा शिविर में सभी प्रकार की आवश्यक दवा के साथ मेडिकल टीम को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया है।

अन्य समाचार