कर्ज नहीं चुकाने पर प्रशासन व पुलिस के सहयोग से बैंक ने घर किया सील

संसू, ठाकुरगंज (किशनगंज) : बैंक आफ बड़ौदा से लिए कर्ज को नहीं चुकाने के लिए बैंक प्रबंधक ने प्रशासन व पुलिस की सहयोग से गुरुवार को कर्जधारी का घर बलपूर्वक सील कर दिया। सील के दौरान ठाकुरगंज थाने के थानाध्यक्ष मोहन कुमार के साथ पूरी पुलिस टीम व सीओ ओमप्रकाश भगत मौजूद थे। इस दौरान बैंक में मार्गेज की गई जमीन के कागजात के आधार पर जमीन की मापी की गई। उसके बाद पूरे घर को सील कर दिया गया।

मामला शहर के नेहरू रोड स्थित मनोज सिंह से जुड़ा है। शाखा प्रबंधक ने बताया कि मनोज सिंह ने बैंक आफ बड़ौदा की शाखा से वर्ष 2018 में 15 लाख रुपये कर्ज लिया था। जिसे समय पर नहीं लौटाया गया। बैंक द्वारा लगातार नोटिस के बावजूद कर्जधारी द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। जिसपर नियमपूर्वक बैंक द्वारा गुरुवार को कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि दो दिनों के भीतर कर्जधारी यदि राशि नहीं जमा करते हैं तो बैंक द्वारा घर नीलामी की कार्रवाई की जाएगी। नीलामी के बाद बैंक मूलधन व ब्याज की राशि काट लेगा और शेष राशि कर्जधारी को लौटा दिया जाएगा। वहीं कर्जधारी मनोज सिंह ने बताया कि जो ऋण उन्होंने लिया था, इसपर बैंक द्वारा कोई नोटिस नहीं दिया है। बल्कि कुछ राशि उसने जमा भी किया है। सारे कागजात लेकर वह डीएम से मिलने गया है। इस मौके पर सीओ ओमप्रकाश भगत व थानाध्यक्ष मोहन कुमार के अलावे बैंक आफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक, ठाकुरगंज थाना के पुलिस अधिकारी विपिन कुमार के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।

अन्य समाचार