जल नल कर्मी की लापरवाही से अस्पताल परिसर में लगा रहता है पानी

संस, पूर्णिया पूर्व (पूर्णिया)। प्रखंड अंतर्गत रानीपतरा स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में जल नल कर्मी के लापरवाही के कारण एक सप्ताह से लगा रहता है पानी। जिससे अस्पताल में इलाज कराने आए रोगियों को परेशानी झेलनी पड़ती है। इस संबंध में रोगी कल्याण समिति के सदस्य सह पूर्व मुखिया विनोद मेहता ने बताया की लगभग एक सप्ताह से अस्पताल परिसर के बगल में जल नल योजना का पाइप फटा हुआ है। जिससे अस्पताल परिसर में पानी भर गया है। लेकिन जल नल कर्मी अब तक इस पर ध्यान नहीं दिया है, जिसके कारण प्रतिदिन अस्पताल में पहुंच रहे रोगियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि सोमवार को एक महिला रोगी अस्पताल आने के क्रम में पानी में फिसल गई जिससे उसके पैर में मोच आ गया। वहीं उन्होंने बताया कि जब इसकी शिकायत मैंने जलमीनार के आपरेटर से किया तो उन्होंने कहा कि हम लोग अभी हड़ताल पर हैं इसलिए कुछ नहीं कर सकते हैं। इसलिए अब हम लोग इसकी शिकायत सदर अनुमंडल पदाधिकारी से करेंगे और कार्रवाई की मांग करेंगे।


वहीं, अस्पताल में पहुंचे रोगी मो. अनवर ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व भी मैं जब इलाज के लिए अस्पताल आया तो अस्पताल परिसर में पानी लगा हुआ था। अस्पताल आने में परेशानी हुई। वही ग्रामीण मुकेश कुमार सुनील कुमार चंदन कुमार आदि ने बताया कि हम लोगों ने भी कई बार इसकी शिकायत इससे संबंधित लोगों से की लेकिन कोई भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। अस्पताल परिसर में पानी भरा रहता है।

अन्य समाचार