घायल की हुई मौत के बाद शव के साथ किया सड़क जाम

जागरण संवाददाता, सुपौल: सड़क हादसे में घायल की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद शुक्रवार को स्वजनों एवं ग्रामीणों ने शव के साथ सुपौल-सहरसा मार्ग स्थित कर्णपुर चौक को जाम कर दिया। वे लोग दुर्घटना में मौत के बाद मिलने वाले सरकारी मुआवजे की मांग को लेकर अड़े थे। हालांकि, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार एवं सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार महतो दलबल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और स्वजनों एवं ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया। मृतक सदर थाना क्षेत्र के कर्णपुर पंचायत के खरैल, वार्ड नंबर 10 निवासी 36 वर्षीय कैलाश कुमार था, जो मछली का व्यवसाय करता था। व्यवसाय के सिलसिले में ही वह 5 जुलाई को बाइक से परसरमा गया और फिर वहां से बकौर जा रहा था। इसी दौरान परसरमा के समीप पुल के पास एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी, जिससे उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया और यहां से जिला मुख्यालय के एक निजी क्लीनिक में ले जाया गया। जिसके बाद उसे पीएमसीएच, पटना ले जाया गया, जहां उसकी मौत इलाज के दौरान 13 जुलाई को हो गई। स्वजनों एवं ग्रामीणों का कहना था कि इसके घर में यही एक कमाऊ व्यक्ति था। इसे दो बेटा है जो पांच साल एवं तीन साल का है। इसके पिता की मौत भी दिल्ली में सड़क दुर्घटना में हो गई थी। इसकी मां विकलांग है। इसके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इसलिए सड़क दुर्घटना में मृतक के आश्रित को जो सरकारी मुआवजा मिलता है वह इसके परिवार को मिलना चाहिए। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि पीड़ित परिवार को समझा-बुझा दिया गया है। परिवहन विभाग से जो नियमानुसार मुआवजा मिलता है वह पीड़ित परिवार को मिलेगा। इसके अलावा जो सरकारी मदद है हमलोग करेंगे। इधर उक्त चौक के जाम रहने से काफी देर तक सुपौल-सहरसा मार्ग पर आवागमन बाधित रहा है। जाम के चलते वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जब जाम हटा तब आम लोगों ने राहत की सांस ली।

घायल की हुई मौत के बाद शव के साथ किया सड़क जाम यह भी पढ़ें

अन्य समाचार