विश्व युवा कौशल दिवस पर आइटीआई के प्रशिक्षणार्थियों ने निकाली प्रभातफेरी



संसू, ठाकुरगंज (किशनगंज) : विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को श्रम संसाधन विभाग एवं बिहार कौशल विकास मिशन के तत्वाधान में प्रखंड के बेसरबाटी ग्राम पंचायत के चुरलीहाट में अवस्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), ठाकुरगंज के परिसर से प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी आईटीआई से निकलकर बादल चौक, हाईस्कूल चुरली, मध्य विद्यालय चुरली, कालकाडांगा, पिपरीथान चौक एनएच 327 ई से होते हुए वापस आईटीआई परिसर पहुंची। लोगों में कौशल विकास कार्यक्रम के प्रति जागरूकता को ले निकाली गई। जागरूकता प्रभात फेरी में आईटीआई ठाकुरगंज एवं कौशल युवा कार्यक्रम (केवाईपी) ठाकुरगंज के करीब दो सौ प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।
पुलिस का वज्र टीम शातिर अपराधियों पर करेगी प्रहार यह भी पढ़ें
युवाओ को रोजगार, उद्यमिता और काम के कौशल से लैस करने के महत्त्व पर यह प्रभात फेरी केंद्रित रही। प्रभात फेरी के द्वारा युवाओं को रोजगार, काम और आवश्यक स्किल्स से लैस करने के महत्व को बताया गया। इस अवसर पर श्रम अधीक्षक सह प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी बीरेंद्र महतो ने प्रभातफेरी कार्यक्रम में शामिल युवाओं को कौशल के महत्व के बारे बताते हुए कहा कि बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के तहत कौशल युवा कार्यक्रम में युवाओं को नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण के पश्चात सभी को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रो•ागार, काम और उद्यमिता के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करने के लिए प्रेरित करना है। साथ ही समावेशी और समान गुणवत्ता वाली शिक्षा सुनिश्चित करना, सभी के लिए आजीवन अवसरों को बढ़ावा देना एवं लैंगिक असमानता को दूर करना है। जिला कौशल प्रबंधक छोटू साह ने बताया कि देश को समृद्ध बनाने में युवाओं का बड़ा योगदान होता है और उनके कौशल को निखारने तथा विकास के लिए यह दिवस मनाया जाता है। युवाओं को शिक्षा, कौशल उन्नयन और दक्षता संवर्धन के माध्यम से उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार के द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है तथा कई पहलों के माध्यम से युवाओं को सशक्त की जा रही है। इसमें मुख्य रूप से प्रभात फेरी जागरूकता के नोडल अधिकारी, श्रम अधीक्षक सह प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी बीरेंद्र महतो, जिला कौशल प्रबंधक छोटू साह, आईटीआई के प्रभारी प्राचार्य सह मुख्य अनुदेशक श्रवण कुमार पोद्दार सहित आईटीआई के सभी अनुदेशक, गेस्ट अनुदेशक आदि शामिल हुए। इस दौरान भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अरुण सिंह, आईटी ट्रेड के अनुदेशक राहुल कुमार, वेल्डर ट्रेड के वरुण ठाकुर, फिटर ट्रेड के संजीव कुमार, इलेक्ट्रानिक ट्रेड के विजय कुमार एवं शंकर प्रसाद सिंह, गेस्ट अनुदेशक मनीष कुमार, रमेश साह, नितेश दास, रोहित कुमार व अभिषेक कुमार, केवाईपी संचालक गुड्डू कुमार के साथ बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए।

अन्य समाचार