मिरचाईबाडी में जमीन विवाद को लेकर मारपीट, तीन घायल

संस, जानकीनगर (पूर्णिया)। गंगापुर पंचायत के वार्ड 03 में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। थाना पहुंचे घायलों को इलाज हेतु अनुमंडल अस्पताल बनमनखी भेजा गया। घायलों में एक महिला सहित दो बच्चे शामिल हैं। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार आरोपी एक ही परिवार के सदस्य हैं। थाना पहुंचे पीड़ितों ने जानकारी दी की उनके घर के सामने दरवाजे पर बने बांस बत्ती के मचान को आरोपी जमीन दखल कब्जा की नीयत से जबरन उखाड़ने लगा । मचान उखाड़ने से मना करने पर आरोपियों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। बताया गया की लोहे के राड से सिर पर प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। इस घटना में पूनम देवी एवं उनके नाबालिग पुत्र दिलखुश कुमार का सिर गंभीर रूप से फट गया। बचाने आए चंदन कुमार के हाथ जख्मी हो गए। पीडिता पूनम देवी ने जानकारी दी कि उनके पति पंजाब गए हुए हैं। पीड़ितों ने बताया कि वर्ष 2015 से आरोपियों के साथ जमीन विवाद चल रहा है। इससे पहले भी जमीन पर दखल कब्जा एवं स्वामित्व को लेकर कई बार मारपीट की घटनाएं घट चुकी हैं। जानकारी दी गई की 08 अप्रैल 2021 को भी जमीन कब्जाने की नियत से आरोपीगण उनके दरवाजे पर आकर मचान बनाना शुरू कर दिया था,जिसे मना करने पर पीड़िता एवं उनके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी। घटना को लेकर तीन लोगों को नामजद करते हुए पुलिस को आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

झौवारी गांव में बनाया जा रहा है बडे़ पैमाने पर देसी शराब यह भी पढ़ें

अन्य समाचार