पुलिया को तोड़कर समतल किए जाने से भड़के ग्रामीण, किया प्रदर्शन

मधुबनी । प्रखंड मुख्यालय उमगांव में निर्माणाधीन एनएच-104 सड़क के लिक रोड बाजार चौक से अम्बेडकर चौक तक जाने वाली सड़क के एकमात्र पुलिया को तोड़कर संवेदक द्वारा समतल किए जाने से ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ने लगा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने एकजुट होकर संवेदक की मनमानी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि गांव से जलनिकासी व लखमा पोखर से किसानों के खेत में पानी जाने के लिए करीब 50 वर्षों से इस सड़क में एकमात्र पुलिया बना हुआ है। जहां कुछ दबंगों द्वारा सड़क के दोनों किनारे सरकारी नाले की जमीन का अतिक्रमण करने के लिए एनएच कर्मियों को प्रलोभन देकर नाले को ध्वस्त करा दिया गया और वहां सड़क को बुलडोजर व जेसीबी से समतल किया जा रहा था। इसकी भनक लगते ही तत्काल ग्रामीणों ने वहां पहुंचकर एनएच कर्मियों को रोका और संवेदक के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी भी की। स्थानीय ग्रामीण अब्दुल माजिद, अताउर रहमान, अब्दुल राजिक, अतिकुल अंसारी, तैयब अंसारी, अब्दुल बारीक, मदन बैठा, मो. जाहिद, मो. मुन्ना, मो.शमीम, मो. नुरुल व इसराफिल समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया उखाड़ने के दौरान संवेदक व उसके कर्मियों द्वारा कहा गया कि पुल को उखाड़कर नए सिरे से बनाएंगे। उसके बाद कुछ दबंगों के प्रलोभन में आकर सरकारी नाले की भूमि को अतिक्रमण कर निजी घर बनाने के उद्देश्य से पुलिया को बंद कर उसपर सड़क को लेबलिग किया जाने लगा। जिसकी जानकारी लगने के बाद ग्रामीणों ने रोक लगा दी। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि संवेदक की मनमानी के कारण पुलिया तोड़े जाने के बाद से करीब 10 दिनों से रास्ता अवरुद्ध है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो सड़क जाम कर संवेदक के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जाएगा।


अन्य समाचार