नौ दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा का शुभारंभ

संसू, ठाकुरगंज (किशनगंज) : सावन माह के पवित्र महीने में पूर्वोत्तर बिहार के अंतिम छोर व पड़ोसी राष्ट्र नेपाल एवं पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल से सटे ठाकुरगंज नगर में अवस्थित प्रसिद्ध श्री हरगौरी मंदिर में शीतल संत श्रीनाथजी महाराज, सिलीगुड़ी के अमृतमयी वाणी से नौ दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा का शुभारंभ किया गया। नौ दिवसीय संगीतमय श्री शिवमहापुराण कथा वाचन में भगवान शिव की चर्चा करते हुए भक्तजनों ने सात संहिता एकम 24 हजार वाला यह श्लोक पुराण संसार दैविक भौतिक ताप से सर्वथा मनुष्यों की रक्षा करता है।

श्रीनाथ जी महाराज ने कथा में भगवान शंकर महिमा का वर्णन करते हुए बताया कि कथा के महात्म्य को सुन लेने मात्र से ही मानव जीवन धन्य हो जाता है। भोले शंकर की महिमा अपरंपार है। उनकी महिमा के रहस्य को कोई भी नहीं जान सकता है। जो भी भक्त उनकी आराधना करता है इससे कष्ट और दुख दूर हो जाते हैं। महापुराण कथा का जो अमृत पान करता है या शिव भक्ति करता है उसे शिव लोक की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि सभी को शिव भक्ति करनी चाहिए। कथा के श्रवण से पुण्य प्राप्ति होती है। उन्होंने आगे बताया कि गाय, माता, पिता व संतों की सेवा करने व आशीर्वाद लेने से आयु में वृद्धि होती है और सुख समृद्धि आती है। इनका आशीर्वाद व मंदिर, सत्संग तथा धार्मिक अनुष्ठान में लिया हुआ प्रसाद हमेशा फलदायी होता है। इस अवसर पर शिव पुराण के भव्य आयोजन ने कथा श्रवण कर शिव भक्ति से भाव विभोर से भर उठे। शिव की तपस्या से तप्त होकर श्रद्धालुओं ने कथा का आनंद उठाया। श्रद्धालुओं ने कथा सुनकर शिव की पूजा अर्चना को लेकर प्रतिबद्ध हुए। आयोजन में पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल, हरगौरी मंदिर समिति के अध्यक्ष सुशील मालचंदका, सचिव सह पुर्व मुख्य पार्षद देवकी प्रसाद अग्रवाल, मनोज चौधरी, गोपाल केजरीवाल, त्रिलोक चंद्र अग्रवाल गणेश अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, संजय मोर, संतोष अग्रवाल, अमित सिन्हा, विनोद अग्रवाल आदि सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष शिवभक्तों ने बढ़-चढ़ कर श्रद्धा से हिस्सा लिया।

अन्य समाचार