किशनगंज से बांग्लादेश सीमा ले जा रहे 650 पीस प्रतिबंधित कफ सीरप जब्त

संवाद सहयोगी, किशनगंज : किशनगंज से प्रतिबंधित कफ सीरप तस्करी कर बांग्लादेश सीमा के पास स्थित गांव में ले जाने के क्रम में सदर थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को जब्त किया। पूरबपाली आटो स्टैंड के पास एक मैजिक वाहन में कफ सीरप लोड करने के दौरान 650 पीस प्रतिबंधित कफ सीरप थानाध्यक्ष अमर प्रसाद के नेतृत्व में एएसआइ संजय यादव ने कार्रवाई कर जब्त किया। जानकारी के अनुसार कफ सीरप को तस्कर किशनगंज के किसी थोक दवा दुकान से खरीद कर एक मैजिक से बांग्लादेश सरहद के समीप लौधोन गांव में भेजा जा रहा था।

नौ दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा का शुभारंभ यह भी पढ़ें
तस्कर मैजिक वैन संख्या डब्ल्यूबी-92-2175 के चालक मुजाहिद को चार कार्टून कफ सीरप उनके वाहन पर लोड कर दिया था और लोधन गांव के एक दवा दुकान में उतारने को कहा था। वहां से सीमावर्ती गांव के लोग कफ सीरप की तस्करी कर बांग्लादेश पहुंचाते। वहीं पुलिस ने जब चालक मुजाहिद से पूछताछ की तो चालक ने बताया लोधन चौक के समीप दवा दुकानदार रियाज नामक व्यक्ति बाइक में एक दोस्त के साथ ये कार्टून गाड़ी में लोड करके गया। उसने कहा लोधन चौक स्थित दवा दुकान में उतार देना। हालांकि चालक ने जब रियाज से कार्टून में रखे सामानों का बिल मांगा तो रियाज एक फर्जी बिल लाकर चालक को दे दिया। वहीं पुलिस कफ सीरप को जब्त कर कई बिदुओं पर जांच कर रही है। टाउन थाना अध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने भारी मात्रा में कप सीरप बरामद किया है। पुलिस सभी बिदुओं पर जांच कर रही है बहुत जल्द नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले सलाखों के पीछे होंगे।

अन्य समाचार