महेशखूंट में यूनियन बैंक की ओर से ऋण वितरण शिविर आयोजित

संवाद सूत्र, महेशखूंट (खगड़िया) : यूनियन बैंक आफ इंडिया की ओर से शनिवार को महेशखूंट में ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन क्षेत्र महाप्रबंधक ज्ञान रंजन सारंगी, क्षेत्र प्रमुख भागलपुर परशुराम सिंह, एलडीएम खगड़िया सोनू कुमार, रविकांत कुमार, मुख्य प्रबंधक संतोष कुमार, जीविका मैनेजर आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर एलडीएम सोनू कुमार ने क्षेत्र महाप्रबंधक एवं क्षेत्र प्रमुख का स्वागत किया। 217 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बीच बांटे गए तीन करोड़ 25 लाख के ऋण



जिले के बेलदौर, गोगरी, परबत्ता एवं चौथम प्रखंड के 217 स्वयं सहायता समूह ग्रुप की महिलाओं के बीच ऋण मेले में 3.25 करोड़ रुपये ऋण की स्वीकृति पत्र बांटे गए। इस दौरान यूनियन बैंक भागलपुर के क्षेत्र प्रमुख परशुराम सिंह, क्रेडिट हेड रविकांत, एलडीएम सोनू कुमार, जीविका के अधिकारी संतोष कुमार सहित यूनियन बैंक के सभी शाखा प्रबंधक भी मौजूद थे। एलडीएम सोनू कुमार ने बताया कि महेशखूंट में आयोजित कार्यक्रम में जन धन योजना के तहत खाते खोले गए। पीएमइजीपी योजना के तहत 15 बेरोजगारों को स्वरोजगार के लिए 1.13 करोड़ रुपये ऋण की स्वीकृति दी गई। खोले जा सकते हैं जिले में तीन नई शाखा

यूनियन बैंक के क्षेत्र महाप्रबंधक से हरी झंडी मिलने के साथ ही जिले में तीन नई शाखा खोलने की कवायद शुरु हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक एलडीएम सोनू ने अलौली प्रखंड के हरिपुर, मानसी तथा बेलदौर प्रखंड में नई शाखा खोलने का प्रस्ताव यूनियन बैंक के उच्च अधिकारी के पास भेजा था। बताया जाता है कि खगड़िया आगमन के क्रम में क्षेत्र महाप्रबंधक ने इसकी समीक्षा भी की।

अन्य समाचार