गले में फंदा लगाकर महिला ने की खुदकुशी

संस,श्रीनगर (पूर्णिया)। चनका पंचायत के वार्ड नंबर चार में एक 25 वर्षीय महिला ने घर में ही गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। चंपानगर व श्रीनगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। सौराहा चंपानगर गांव निवासी मृतका सोनी के पिता भोला ऋषि ने बताया कि आठ वर्ष पूर्व उनकी पुत्री की शादी चनका पंचायत निवासी अरुण ऋषि के साथ हुई थी।उनका दामाद पंजाब में मजदूरी करने गया है। स्थानीय लोगों से पता चला कि उनकी पुत्री फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उनकी पुत्री मृत पड़ी थी। स्वजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। चंपानगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश व श्रीनगर थाना के एएसआई विष्णु टोप्पो व ज्योतिष कुमार ने बताया कि मृतका के पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है।


................................................
नदी में डूबने से बालिका की मौत संस,बायसी (पूर्णिया) : थाना क्षेत्र के पुरानागंज पंचायत अंतर्गत भीखन टोला गांव के अजय कुमार महतो की नौ वर्षीय पुत्री सिमरन आंगनबाड़ी से पढ़कर लौटने के दौरान महानंदा नदी में स्नान करने लगी। इसी दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बच्ची अपनी एक अन्य सहेली के साथ स्नान करने नदी में उतरी थी। इसी दौरान दोनों पानी में बहने लगी। बगल में मौजूद एक महिला ने छलांग लगाकर एक बच्ची को बचा लिया, लेकिन अजय महतो की पुत्री बह गई। देर शाम उसका शव बरामद किया गया। थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया गया है। ..........................................................
आवास योजना के पांच लाभूकों पर प्राथमिकी दर्ज संस,केनगर (पूर्णिया) : उप विकास आयुक्त मनोज कुमार ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना का राशि उठाकर घर नहीं बनाने वाले पांच लाभुकों पर केनगर थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बेलारिकावगंज पंचायत के बाघमारा गांव के लाभूक बासो देवी पति मंचलाल उरांव, रेणु देवी पति संचा ऋषि, उषा देवी पति प्रदीप धडकार, उपेन्द्र प्र. यादव पिता सीतो यादव एवं प्रेमा देवी पति प्रदीप यादव का नाम शामिल हैं। आवास योजना के वैसे लाभूक जिन्होंने योजना की राशि उठाव के बाद भी भवन बनाना प्रारंभ नहीं किया है उनपर त्वरित कार्रवाई हड़कंप मचा हुआ है। ...................................................
समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौंपा संस, बनमनखी, (पूर्णिया) : जिले के नियोजित शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं जैसे गर्मी को देखते हुए विद्यालय संचालन का समय प्रात: कालीन नवनियुक्त शिक्षकों के सेवा पुस्तिका निर्धारण एवं वेतन भुगतान बचे हुए प्रखंडों का नव प्रशिक्षित शिक्षकों के एरियर भुगतान समेत अन्य मुद्दों पर जिला एससीएसटी शिक्षक संघ पूर्णिया का शिष्टमंडल जिला अध्यक्ष तरुण कुमार पासवान के नेतृत्व में जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है। ........................................... विभिन्न समस्याओं को लेकर शिक्षकों की हुई बैठक संस, बनमनखी, (पूर्णिया) : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई बनमनखी के कार्यालय कक्ष में प्रखंड अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में वेतन भुगतान,एरियर का भुगतान करने आठ वर्ष सेवा उपरांत स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति एवं 12 वर्ष सेवा उपरांत वित्तीय उन्नयन का लाभ देने 15 प्रतिशत बढोत्तरी का एरियर भुगतान चिकित्सा एवं मातृत्व अवकाश का जल्द भुगतान करने एवं ऐच्छिक स्थानांतरण जल्द करने के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से धीरज सिंह, जिला उपाध्यक्ष सतीश कुमार, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार, सचिव ललन कुमार निराला, उपाध्यक्ष मनीषी मुन्ना, विजय कुमार, शोभा सिंह, शकील आलम, हर्षवर्धन राय, संजीव कुमार, सुमन सिंह, लक्ष्मी मंडल, मो. जमीर अनवर, संजय कुमार आदि मौजूद थे। ................................................... जनता दरबार में तीन मामलों का निष्पादन संस,बैसा (पूर्णिया) : रौटा थाना परिसर में जमीन संबंधित समस्याओं को लेकर अंचलाधिकारी राज नारायण राजा की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रूप से थानाध्यक्ष जितेंद्र राणा, आरओ आकाशदीप सिन्हा सहित अंचल के अन्य कर्मी उपस्थित हुए। जनता दरबार में भूमि विवाद से जुड़े चार आवेदन आया जिसमें तीन मामलों का निष्पादन त्वरित किया गया। सभी फरियादियों को इसी प्रकार जनता दरबार में आकर अपनी समस्याओं का समाधान मिल बैठकर सुलझाना चाहिए। इससे समाज में आपसी सौहार्द बना रहता है।

अन्य समाचार