जनता दरबार में 18 में नौ मामले का हुआ निष्पादन

संवाद सूत्र, गोगरी (खगडिया) : गोगरी प्रखंड के सभी थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद के निपटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें भूमि विवाद से संबंधित कुल 18 मामले सामने आए। नौ मामले का निपटारा जनता दरबार में ही किया गया। इस मौके पर सीओ रंजन कुमार, राजस्व अधिकारी मोना गुप्ता एवं गोगरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, पसराहा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार, महेशखूंट थानाध्यक्ष नीरज कुमार एवं पौरा ओपी प्रभारी अजय कृष्ण ओझा भी मौजूद थे। राजस्व अधिकारी ने बताया कि जनता दरबार में कुल 18 मामले का आवेदन पहुंचा। जिसमें नौ मामले का निष्पादन कर दिया गया है एवं शेष मामले में जांच की आवश्यकता को देखते हुए जांच के लिए सीआइ को जिम्मेवारी दी गई है। जनता दरबार में गोगरी थाना से संबंधित नौ मामले सामने आए। जिसमें चार का निष्पादन किया गया। महेशखूंट थाना से तीन मामले आए। जिसमें दो का निष्पादन किया गया। पसराहा थाना से पांच मामले आए। जिसमें तीन का निष्पादन हुआ। पौरा ओपी से एक मामले सामने आए जिसका निष्पादन नहीं हो सका।



जनता दरबार में चार मामले निष्पादित
्र
संवाद सूत्र, चौथम (खगड़िया): चौथम थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद के निपटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस मौके पर दो नए आवेदन प्राप्त हुए। सीओ भरत भूषण सिंह ने बताया कि जनता दरबार में कुल दो आवेदन आए। जबकि दो पुराने मामले की सुनवाई भी की गई। सीओ ने बताया की सभी चारों मामले की सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की सहमति से निष्पादन कर दिया गया है। इस मौके पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार, अंचल किरानी राजेश कुमार, एसआइ रामा आदित्य सिंह समेत कई फरियादी मौजूद थे।

अन्य समाचार