श्मशान घाट के भूमि विवाद को लेकर हुई झड़प, सड़क जाम

मधुबनी । मधुबनी-सकरी मुख्य सड़क किनारे सागरपुर स्थित श्मशान घाट के भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में शनिवार की दोपहर झड़प हो गई। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी करते हुए मधुबनी-सकरी मुख्य मार्ग को लगभग एक घंटे जाम कर दिया। मारपीट व जाम की सूचना मिलते ही सकरी थाना के एसआइ विमल कुमार सिंह व सपन कुमार सशस्त्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। कुछ ही देर में सीओ नंदन कुमार भी जाम स्थल पर पहुंचे। पदाधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन देते हुए समझा कर काफी मशक्कत के बाद जाम हटवाया। बता दें कि शनिवार को उक्त विवाद संबंधी मामले का निपटारे के लिए दोनों पक्ष के लोगों को थाना दिवस पर सकरी थाना बुलाया गया था। सैकड़ों की संख्या में सकरी थाना में लोग उपस्थित भी हुए। विक्रेता धर्मनाथ झा व खरीददार अरुण कुमार साह ने खेसरा संख्या 2245 पर अपना दावा जताया था। वहीं, तीसरे प्रतिवादी विजयकांत ठाकुर ने खेसरा संख्या 2248 से संबंधित आवश्यक कागजात अगले थाना दिवस पर लाने की बात कही थी। सभी पक्षों को आवश्यक कागजातों के संग अगले थाना दिवस पर आने का निर्देश देते हुए सीओ ने सभी पक्षों को दोपहर एक बजे तक वापस कर दिया था। इस बीच थाना से वापस आने के बाद अरुण कुमार साह ने अपने अन्य सहयोगियों की मदद से श्मशान घाट के बैनरों को फाड़ते हुए बांस-बल्ले की घेराबंदी को तोड़कर हटाने लगे। इसकी जानकारी गांव में पहुंचते ही सैकड़ों की तादाद में महिला पुरुष वहां पहुंच गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों में हाथापाई होने लगी। मामला बिगड़ता देख प्रतिवादी अरुण कुमार साह सहयोगियों के साथ वहां से भाग निकले। आक्रोशित लोगों ने मधुबनी-सकरी मार्ग को जाम कर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी।


----------------

अन्य समाचार