दहेज लोभियों ने गांव में पहले जमीन लिखवाई फिर व्यवसाय के लिए पांच लाख नहीं मिलने पर रागिनी को मार डाला

रुन्नीसैदपुर (सीतामढ़ी)। स्थानीय बाजार स्थित वार्ड संख्या-09 में गुरुवार रात तीन बच्चों वाली महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला अब हत्या में तब्दील हो गया है। महिला के पिता विजय साह की ओर से दहेज के लिए हत्या करार प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने कहा कि हत्या के आरोप में मृतका के पति कृष्ण मोहन साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में कृष्ण मोहन के अलावा उसके पिता रूप नारायण साह, मां शैल देवी, छोटे भाई सूर्य मोहन साह, राधामोहन साह व एक रिश्तेदार को आरोपित किया गया है। वह रिश्तेदार इसी इलाके के गाढ़ा गांव का रहनेवाला राजेश साह है। थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी फरार हैं। उनकी तलाश जारी है। प्राथमिकी में विजय साह ने दावा किया है कि ससुरालियों ने मिलकर गला दबा मौत के घाट उतार दिया।प्राथमिकी के अनुसार, बेलसंड के भंडारी गांव की रहने वाली रागिनी देवी की शादी वर्ष 2009 में हुई थी। लगभग 13 वर्ष पूर्व शादी हुई थी। उसको एक पुत्री व दो पुत्र हैं। शादी के कुछ समय बाद से ही दहेज का दबाव पड़ने लगा। बाजार में जमीन खरीदने के लिए कहा जाता कि मायके से रुपये मंगाओ। इसी बात को लेकर मारपीट की जाती। बेटी का दुख देखकर रुन्नीसैदपुर वार्ड संख्या -09 में जमीन खरीद दी। जब जमीन की डिमांड पूरी हो गई तो लोभियों ने व्यापार के नाम पर पांच लाख रुपये की डिमांड शुरू कर दी। रुपये देने के लिए भी तैयार हो गया, लेकिन कुछ महीने की मोहलत मांगी। बावजूद रागिनी के साथ मारपीट की जाती। एक माह पूर्व ही उसको ससुराली लेकर घर गए थे। गुरुवार की देर रात उसे फोन आया कि रागिनी की तबीयत खराब है। वहां पहुंचने पर देखा कि सभी आरोपी घर में ताला लगा रहे हैं। कहने लगे कि रागिनी अस्पताल में है आप लोग भी वहीं चलिए। इसके बाद सभी पूरब दिशा में भाग गए। उनकी बेचैनी देखकर गड़बड़ी का अंदेशा हुआ तो खिड़की से झांककर देखा। रागिनी मृत अवस्था में पलंग पर पड़ी हुई थी। पुलिस को इतला किया।


अन्य समाचार