बैग काटकर उचक्के ने उड़ाया दो लाख रुपये, केस दर्ज

संवाद सहयोगी, लखीसराय : शहर के सरकारी बैंकों से रुपये निकासी करने वाले ग्राहक इन दिनों उचक्के के निशाने पर हैं। शहर के नया बाजार में उचक्के का एक मजबूत नेटवर्क इन दिनों काफी सक्रिय है। जिले के अमहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पतनेर के संजय कुमार सिंह ने कबैया थाना में अज्ञात उचक्के द्वारा बैग काटकर दो लाख रुपये लेकर फरार हो जाने का मामला दर्ज कराया है। दर्ज केस के अनुसार संजय कुमार सिंह ने 15 जुलाई को एसबीआइ बैंक मुख्य शाखा से अपने खाते से तीन लाख रुपये की निकासी की थी। संजय सिंह एक बैग में रुपये भरकर ई-रिक्शा से पुरानी बाजार के लिए चले। रास्ते में पंजाबी मोहल्ला मोड़ के नजदीक मछली मार्केट के पास वे ई-रिक्शा बदलकर दूसरी ई-रिक्शा पर सवार हुए। घर जाने के बाद जब उन्होंने अपना बैग खोला तो पाया कि बैग का एक हिस्सा कटा हुआ था और उसमें से दो लाख रुपये नकद गायब थे। संजय सिंह के अनुसार बैंक से रुपये निकासी के बाद जिस ई-रिक्शा पर वे बैठे थे उसी पर बगल में बैठे अज्ञात उचक्के ने बैग काटकर रुपये निकाल लिया। घटना के बाद पुलिस बैंक सहित मुख्य सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच कर रही है। जानकारी हो कि चार दिन पूर्व लखीसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी बाजार मंसूरचक मोहल्ला में बाइक सवार उचक्के ने सेवानिवृत शिक्षक आनंदी प्रसाद सिंह के हाथ से 50 हजार रुपये और एक कीमती मोबाइल रखा थैला झपटकर फरार हो गया था। उचक्के की तस्वीर भी सीसीटीवी में कैद हुई लेकिन अबतक उसकी पहचान नहीं हुई है। इस कारण गिरफ्तारी भी नहीं हो पाई है।


अन्य समाचार