हिलसा प्रखंड के 15 वार्ड नल जल योजना से वंचित

संवाद सहयोगी, हिलसा: मानसून की दगाबाजी के कारण नालंदा जिला सूखे की चपेट में आता जा रहा है। भूजल स्तर काफी नीचे पहुंच चुका है। कई जगहों पर चापाकल एवं बोरिग फेल हो चुके हैं। उत्पन्न होने वाली जल संकट को देखते हुए नालंदा प्रशासन समस्या समाधान की तैयारियों में जुट गई है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को इस समस्या से निपटने के लिए सख्त निर्देश दे रखा है। जिसके आलोक में हिलसा प्रखंड में संबंधित विभागों द्वारा खराब चापाकलों की मरम्मत, नए चापाकल लगाने एवं नल जल योजना से वंचित गांव टोले में बोरिग कराने का कार्य शुरू कर दिया गया है। प्रखंड में ऐसे 15 गांव-टोले चिह्नित किए गए हैं, जहां नल जल योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। उक्त चिह्नित किए गए गांव टोलों में से आठ में नल जल की सप्लाई के लिए बोरिग कराई जा चुकी है। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रिया कुमारी ने कहा कि जल स्तर नीचे चले जाने के कारण कई गांव में चापाकल से पानी नहीं निकल रहा है। प्रखंड क्षेत्र में कई छोटे -बड़े चापाकल भी खराब है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग खराब चापाकलों की मरम्मत कर रही है। वहीं नल जल योजना का पाइप बिछाने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए वैसे गांव टोले में नया चापाकल लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रखंड के योगीपुर पंचायत के सूरत विगहा (वार्ड नौ), कोरावां पंचायत के हसनपुर (वार्ड एक) एवं कुसेता गढ़ (वार्ड 13), कावा पंचायत के सरहजियापर (वार्ड एक) एवं छोटी घोसी (वार्ड छह), कामता पंचायत के पचरुखिया टोला (वार्ड एक) एवं असाढ़ी पंचायत के बढनपुरा (वार्ड 14) में नल जल योजना के लिए बोरिग का कार्य पूरा कर लिया गया है। वहीं असाढी पंचायत के वार्ड संख्या 13 में हाउस कनेक्शन का कार्य पूरा है और पुराना बोरिग फेल होने के कारण नया बोरिग कराया जा रहा है। जहां फिर से तीन-चार दिनों में पानी की सप्लाई शुरू कर दिया जाएगा। इसी पंचायत के वार्ड संख्या 11 भरेती महादलित टोला में अगले दो-तीन दिनों में भी कार्य प्रारंभ हो जाएगा। जल की वार्ड संख्या पांच के मूरत विगहा में नल जल की बोरिग के लिए एनओसी नहीं मिल सका है। मिर्जापुर पंचायत के वार्ड संख्या आठ का पचासापर टोला में बोरिग के लिए जमीन उपलब्ध नहीं है। कोरावां पंचायत के वार्ड संख्या आठ आकोपुर एवं वार्ड संख्या 12 धुरी विगहा एवं छियासठ विगहा के लिए रैयती जमीन निकल गया। वहीं वार्ड संख्या छह के डोमना विगहा में बोरिग कराने के लिए प्राप्त एनओसी वाली जमीन पइन निकल गया है। इन तीनों जगहों में बोरिग कराने के लिए फिर से एनओसी प्राप्त करने की कार्रवाई की जा रही है।


अन्य समाचार