2.23 करोड़ की योजना की हुई अनुशंसा

जासं, शेखपुरा: दो वर्ष कोरोना काल में सांसद निधि बंद रहने के बाद नए वित्तीय वर्ष में जमुई के क्षेत्रीय सांसद चिराग पासवान ने शेखपुरा विधान सभा के लिए 2.23 करोड़ की योजना के अलावे 258 चापाकालों की अनुशंसा की है। शेखपुरा विधानसभा के अरियरी प्रखंड में 90, शेखपुरा में 59, चेवाड़ा में 75 तथा घाटकुसुंभा में 34 नए चापाकल लगाए जाएंगे। इसके अलावे पंचायत भवन, सामुदायिक भवन, कब्रिस्तान घेराबंदी की 38 योजनाओं के लिए दो करोड़ 23 लाख रुपये सांसद ने दिया है।

-- उचक्कों ने रिटायर्ड शिक्षक से 4.5 लाख रुपये छीने जा सं शेखपुरा शनिवार को शेखपुरा के गिरिहिडा चौक के पास बाइक सवार उचक्कों ने रिटायर्ड शिक्षक रामानुज सिंह से चार लाख 50 हजार रुपये छीन लिया। रामानुज सिंह शेखपुरा के चांदनी चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक से यह रुपये निकासी करने आटो से जा रहे थे। इसी दौरान गिरिहिडा बस स्टैंड के पास पीछे से आई बाइक पर सवार दो बदमाशों ने शिक्षक के हाथ से थैला छीनकर भाग गए। इस थैले में बैंक से निकासी किया गया साढ़े चार लाख रुपये के साथ कई तरह के कागजात भी थे। रामानुज सिंह कुछ महीने पहले ही सिरारी उच्च विद्यालय से सेवानिवृत्त हुए हैं। इस घटना की लिखित शिकायत शेखपुरा थाने में की गई है। -- घर से एक लाख की संपत्ति की चोरी जा सं शेखपुरा शेखपुरा के बुधौली धोबघट्टा में अज्ञात चोरों ने दिन में ही हरिकांत राम के घर से एक लाख रुपये की संपत्ति चुरा लिया। बताया गया दिन में घर की महिलाएं बगल के घर में गई थी, तभी अज्ञात चोरो ने हरिकांत के घर में घुसकर नगदी और जेबर चुरा लिया।

अन्य समाचार