कोसी-बागमती दियारा में भगवान भरोसे स्वास्थ्य व्यवस्था

संवाद सूत्र, चौथम (खगड़िया): कोसी-बागमती दियारा की 50 हजार से ऊपर की आबादी आज भी भगवान भरोसे है। सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था यहां दम तोड़ चुकी है। कोसी-बागमती दियारा में स्थित रोहियार, सरसवा, बुच्चा व ठुठ्ठी मोहनपुर पंचायत में कहने को तो एक अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र ठुठ्ठी में है, लेकिन उक्त केंद्र भी कागज पर ही चल रहा है। सरकार की ओर से स्वास्थ्य के क्षेत्र में मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। लेकिन सरकारी मुलाजिम की उदासीनता के चलते मरीजों को सुविधा नहीं मिल रही है। विभाग की ओर से दियारा स्थित ठुठ्ठी में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया। लेकिन वर्षों बीतने के बावजूद अबतक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण नहीं हो सका है। जबकि उक्त केंद्र पर एक चिकित्सक समेत एएनएम नियुक्त किए गए हैं। एएनएम भी प्रतिरक्षण अभियान के दौरान ही नजर आती है। लोगों का कहना है कि विभागीय उदासीनता के कारण दियारा की स्वास्थ्य सेवा भगवान के भरोसे चल रहा है। रात-बिरात बीमार पड़ने पर मरीज भगवान का नाम लेकर सुबह होने का इंतजार करते हैं। रोहियार पंचायत के बंगलिया निवासी चंदेश्वरी राम, पैक्स अध्यक्ष साकेत कुमार बबलू, ठुठ्ठी मोहनपुर निवासी सह पूर्व जिप उपाध्यक्ष मिथिलेश यादव, पंसस अनिल कुमार सिंह, खरैता निवासी दानी कुमार सिंह आदि कहते हैं कि कई बार विभागीय पदाधिकारियों को दियारा में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र हेतु भवन निर्माण को कहा गया, लेकिन इस ओर विभाग का ध्यान नहीं जा रहा है। जबकि जमीन भी उपलब्ध है। अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र कागज पर ही चल रहा है। यहां मरीज भगवान भरोसे हैं। कोट अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र हेतु जमीन उपलब्ध कराने को ले कई बार सीओ को कहा गया है। लेकिन जमीन उपलब्ध नहीं कराया जा सका है। जिसके कारण भवन का निर्माण नहीं हो सका है। एएनएम उक्त केंद्र पर कार्यरत हैं।


डा. अनिल कुमार, सीएचसी प्रभारी, चौथम, खगड़िया।

अन्य समाचार