कार सवार अपराधियों ने चाय पत्ती लदी गाड़ी को किया अगवा पुलिस ने की बरामद

संसू, रेणुग्राम (अररिया): फोरलेन सड़क पर रविवार को चाय पत्ती लदी पिकअप वैन को इनोवा कार सवार चार पांच की संख्या में अपराधियों ने चालक को बंधक बना कर अगवा कर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष साजिद आलम ने बताया कि अगवा कर लिए जाने के सूचना बाद वे और अन्य पुलिस के सहयोग से जीपीएस के माध्यम से उक्त वाहन को बिहारीगंज से बरामद किया।उन्होंने बताया कि चाय पत्ती लदी वाहन किशनगंज से सीतामढ़ी जा रही थी। इस मामले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस द्वारा आगे की कारवाई की जा रही है। इस संबध में पिकअप वैन चालक पश्चिम बंगाल के दार्जलिग जिला अंतर्गत खोरी बोरी थाना अंतर्गत चक्कर माटी निवासी बिशु राय के फर्द बयान पर सिमराहा थाना में केस दर्ज की गई है। दर्ज मामले में चालक ने बताया कि 16 जुलाई को वे अभय चाय फेक्ट्री से पिकअप भान संख्या डब्लू बी76 ए 8108 पर चाय पत्ती लोड कर सीतामढ़ी के लिए चले थे। एनएच पर पोठिया के करीब एक इनोभा गाड़ी जिसका आधा अधूरा नंबर दिखा था जो आगे पीछे कर रहा था। जिसे साइड लेकर निकल गया फिर आगे जा कर पलासी से आगे नरपतगंज से पीछे फिर इनोवा गाड़ी आगे से चल रहे ट्रक के पीछे घुस गया। फिर आगे जा कर तिरछा कर इनोभा गाड़ी को सड़क पर खड़ी कर दी। जिसके बाद मुझे गाड़ी में ब्रेक लगाना पड़ा। इसके बाद इनोभा से तीन चार आदमी उतरा और मुझे पिकअप से खींच कर अपनी इनोभा पर बैठा कर चल दिया। पीछे से पिकअप भी ले कर चल दिया। फिर मुझे सुनसान स्थान पर छोड़ दिया। सुबह जब पैदल पहुंचा तो पूछने पर पता चला कि बीरपुर है। मेरा मोबाइल भी अपराधियों ने ले लिया। सभी अपराधी कुछ बात कर रहे थे। तथा उनकी उम्र 30-35 के करीब होगी।


अन्य समाचार