राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के पूर्व होगीं कई बैठकें

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रभारी अध्यक्ष सह न्यायाधीश इशरार अहमद के आदेशानुसार एवं प्रभारी सचिव सह एडीजे संतोष कुमार गुप्ता के निर्देशन में आगामी 13 अगस्त को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए कई महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित कर विचार विमर्श एवं नीति तय की जायेगी। अधिकाधिक मामलों का आयोजन के तहत निपटारा कर निर्धनों और वंचितों को अधिकाधिक न्यायिक लाभ दिलाने का प्रयास रहेगा। इसी कड़ी में आज 19 जुलाई को प्रभारी सचिव की अध्यक्षता में जिले के सभी बैंक अधिकारियों के संग बैठक आयोजित की जायेगी। बैंकों को पूर्व में ही चिह्नित वादों की सूची प्राधिकार में सौंपने का निर्देश दिया गया था, परन्तु अब तक अप्राप्त है। सचिव ने निर्देश जारी किया है कि वादों की सूची संग बैठक में भाग ले। इसी प्रकार 21 जुलाई को इंश्योरेंस कंपनी एवं वकील तथा 23 को प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं विद्युत माप तौल, वन, श्रम, बीएसएनएल आदि पदाधिकारियों की बैठक होगी। आयोजन के पूर्व निष्पादन किये जाने वाले मामलों की सूची अतिशीध्र तैयार की जायेगी। वहीं इसके तहत ट्रैफिक चालान मामलों का भी निष्पादन होगा। तलाक बाद को छोड़कर ऐसे व्यवासायिक मामले जिसमें पक्षकार समझौता की इच्छुक हैं वे कार्यालय में संपर्क कर अपना बाद सूचीबद्ध करार निपटारा करा सकते हैं। इसके तहत बालसा के निर्देशानुसार सभी संबंधित न्यायालय के सुलहनीय वादों की प्री सीटिग स्वयं न्यायाधीश अपने-अपने न्यायालय का करेंगे। इसलिए ऐसे पक्षकार जो समझौता के द्वारा अपने वाद का निपटारा कराना चाहते हैं संबंधित न्यायालय में आवेदन दे सकते हैं। गौरतलब है कि आयोजन के तहत बैंक ऋण व सर्टिफिकेट विद्युत चोरी एंव बिल, टेलीफोन बिल, श्रम विभाग, वन विभाग, क्लेम तथा आपराधिक एवं सिविल मामलों के सुलह के आधार पर निशुल्क व शीघ्र निष्पादन किया जाता है। 30 जुलाई को विधिक प्राधिकार मानव तस्कर एवं यौन शोषण पर विधिक जागरूकता का आयोजन करेगा। ऐसे पीएलभी जो अपने स्तर से किसी मामलों को आयोजन के तहत निपटारा कराते हैं तो उन्हें एक दिन का मानदेय लाभ भुगतान प्राधिकार से किया जायेगा।


अन्य समाचार