लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला

संवाद सूत्र पिपरा (सुपौल): लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज 2 के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी लवली कुमारी, कोऑर्डिनेटर कंचन कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। आरडीओ ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए प्रखंड के चार पंचायत कटैया, दीनापट्टी, दुबियाही, रतौली में योजनाओं का क्रियान्वयन होना है। इसके लिए कार्यशाला में जनप्रतिनिधि और स्वच्छता कर्मियों को गांव को संपूर्ण रूप से स्वच्छ बनाने के लिए सरकार के उद्देश्य से अवगत कराया गया और विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला में प्रोजेक्टर के माध्यम से सबको संपूर्ण स्वच्छता के लिए चल रहे अभियान व कार्यक्रमों की डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई। प्रखंड समन्वयक ने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के प्रथम चरण में सभी को शौचालय की सुलभता उपलब्ध कराते हुए ग्राम पंचायत को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया था। अब लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान और स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 के अंतर्गत सभी गांव को स्वच्छ और समृद्ध बनाना है। सरकार के द्वारा उद्देश्य की प्राप्ति के लिए व्यापक योजना तैयार की गई है। योजना क्रियान्वयन के लिए ग्राम पंचायत को अहम जिम्मेदारी दी गई है । उन्होंने कहा कि स्वच्छ गांव समृद्ध गांव बनाने को लेकर सरकार का बड़ा प्लान है और यह वित्तीय वर्ष 2024- 25 तक चलेगा। योजना का क्रियान्वयन वार्ड प्रबंधन समिति के स्तर से कराया जाना है। अभियान की सफलता के लिए वार्ड से लेकर राज्य तक की जिम्मेवारी तय की गई है। अभियान के तहत गांव को ठोस और तरल कचरा से मुक्त करना है। अभियान के सफलता के लिए सरकार ने ग्राम पंचायत की भूमिका तय की है। इसके लिए सरकार के स्तर से पंचायत को आर्थिक व तकनीकी सहयोग दिया जाएगा।

पहली सोमवारी पर हर हर महादेव के जयघोष से गुंजा शिवालय यह भी पढ़ें

अन्य समाचार