मरौना में अच्छी नहीं है प्रधानमंत्री आवास निर्माण की स्थिति



संवाद सूत्र, मरौना (सुपौल) : प्रखंड क्षेत्र की 13 पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थिति अच्छी नहीं है। इसका कारण है कि सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पक्का भवन निर्माण के लिए अनुदान की राशि तो दी जाती है, लेकिन लाभुक निर्माण नहीं कर रहे हैं। 2016 से लेकर 2021 में प्रखंड क्षेत्र की 13 पंचायतों में लक्ष्य के अनुसार आवास योजना के तहत 7305 लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि दी गई लेकिन अबतक 5259 लाभुकों ने आवास निर्माण कार्य पूरा किया है और 2046 लाभुकों के द्वारा निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जा सका है। अब विभिन्न पंचायत के ऐसे 50 लाभुकों के खिलाफ नीलाम पत्र दायर किया गया है।

----------------------------------- वित्तीय वर्ष 2016-17 से लेकर 2021 तक दी गई राशि और निर्माण कार्य की स्थिति
पंचायत का नाम- लाभुकों की संख्या- पूर्ण- अपूर्ण बेलही- 573- 469- 104
ललमिनिया- 768- 550- 218 सरोजबेला- 455- 281- 174
कदमाहा- 962- 750- 212 सिसौनी - 189- 162- 27
बड़हरा- 673- 523- 150 घोघड़रिया- 366- 199- 167
परिकोच- 422- 304- 118 हररी- 400- 246- 154
गनोरा- 622- 420- 202 कमरेल- 356- 250- 106
मरौना दक्षिण- 659- 539- 120 मरौना उत्तर- 860- 566- 294
------------------------------ 2021-22 की स्थिति
बेलही- 20- 04- 16 ललमिनिया- 34- 08- 26
सरोजबेला- 12- 02- 10 कदमाहा- 09- 06- 03
सिसौनी- 31- 10- 21 बड़हरा- 04- 02- 02
घोघड़रिया- 21- 05- 16 परिकोच- 61- 15- 46
हररी- 26- 08- 18 गनोरा- 05- 02- 03
कमरेल- 137- 14- 123 मरौना दक्षिण- 39- 14- 25
मरौना उत्तर- 03- 01- 02 ----------------------------------------
कोट
आवास योजना के तहत प्रथम ़िकस्त की राशि लेने वाले लाभुकों को दरवाजे पर वे स्वयं, सुपरवाइजर और आवास सहायक लगातार जा रहे हैं। बार-बार कहने के बावजूद भवन निर्माण कार्य शुरू नहीं करने पर 13 पंचायत के 50 लाभुकों पर नदी थाना और मरौना थाना में नीलम पत्र वाद दायर किया गया है।
अभिमन्यु कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी

अन्य समाचार