एमयू पहुंचे बीएड पार्ट टू के छात्र, जमकर किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, मुंगेर: मुंगेर विश्वविद्यालय के बीएड पार्ट टू सत्र 2018-20 के अनुतीर्ण प्रमोटेड विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय मुख्यालय पहुंचकर कुलपति कार्यालय का घेराव किया व जोरदार प्रदर्शन किया। खुद कुलपति प्रो. श्यामा राय सहित अन्य अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे बीएड के छात्र-छात्राओं से वार्ता की। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भी कुलपति को सौंपा। बीएड पार्ट टू सत्र 2018-20 के विद्यार्थी रोजी कुमारी, बिट्टु कुमार, मु. शहनवाज आलम, नवीन कुमार, राज कुमार, मिथिलेश कुमार, रीतेश कुमार, सुरूची कुमारी, रितिक कुमार ने बताया कि सभी बीएड सत्र 2018-20 के विद्यार्थी हैं। सभी ने पार्ट वन की परीक्षा पास की थी। पार्ट टू की परीक्षा में एक या दो पेपर में प्रमोटेड हैं, जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी प्रमोटेड विद्यार्थियों का पार्ट टू के उक्त विषयों का फार्म भरवाकर परीक्षा भी ली। जब मार्कशीट देने की बात आई तो विश्वविद्यालय ने पुन: नियमों का हवाला देते हुए मार्कशीट इश्यू करने से मना कर दिया गया है। साथ ही अब दोबारा पार्ट टू के सभी विषयों की परीक्षा लिए जाने की अधिसूचना विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इसमें से कई विद्यार्थियों की अगस्त माह के पहले सप्ताह में ही काउंसलिग होनी है। ऐसे में इन विद्यार्थियों के भविष्य पर संकट उत्पन्न हो गया है। कुलपति प्रो. श्यामा राय ने बताया कि बीएड पार्ट टू सत्र 2018-20 के छात्रों की समस्या संज्ञान में आया है। विवि के अधिकारियों के साथ विमर्श किया जा रहा है। जल्द ही छात्रहित को देखते हुए नियमानुसार निर्णय लिया जाएगा।


अन्य समाचार