प्रसव वार्ड की कमियों को दूर कर संस्थागत प्रसव बढ़ाएं : डीएम

संवाद सहयोगी, लखीसराय : समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में मंगलवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। इसमें समीक्षा के क्रम में संस्थागत प्रसव की संख्या कम पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सिविल सर्जन को सभी स्वास्थ्य संस्थानों में प्रसव वार्ड की कमियों को दूर कर संस्थागत प्रसव में वृद्धि करने का निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि सीएचसी चानन एवं पीएचसी पिपरिया क्षेत्र में काफी संख्या में घरेलू प्रसव हो रहा है। डीएम ने इस पर नाराजगी जताते हुए संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को संबंधित संस्थान में स्वास्थ्य सुविधाओं को सु²ढ़ करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकारी स्वास्थ्य संस्थान में बेहतर सुविधा मिलने पर लोग स्वत: पहुंचेंगे परंतु बेहतर सुविधा नहीं मिलने के कारण ही लोग मजबूरी में निजी क्लीनिक अथवा घर में प्रसव कराने को विवश हो रहे हैं। डीएम ने सिविल सर्जन को सभी अस्पतालों में चिकित्सकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कराने एवं स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार कर लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को कंप्यूटर से प्रिट कर, स्पष्ट मोबाइल नंबर, नाम, सील इत्यादि के साथ जख्म प्रतिवेदन (इंज्यूरी रिपोर्ट) उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस तरह से इंज्यूरी रिपोर्ट उपलब्ध कराने का उच्च न्यायालय का स्पष्ट निर्देश है। उन्होंने बाढ़ प्रभावित स्वास्थ्य संस्थान के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को बाढ़ के पूर्व सभी प्रकार की दवा का प्रचुर मात्र में भंडारण करने का निर्देश दिया। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. अशोक कुमार भारती को कोरोना टीकाकरण में बेहतर प्रदर्शन करने एवं शत-प्रतिशत बच्चों को कोरोना का टीका लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कोरोना टीकाकरण महा अभियान के पहले जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ बैठक कर हुए स्कूलों में शिविर लगाने को कहा। परिवार नियोजन की समीक्षा में पाया गया कि चानन सीएचसी, सदर अस्पताल एवं पिपरिया में लक्ष्य से काफी कम बंध्याकरण हुआ है। इसपर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को लोगों को जागरूक कर परिवार नियोजन का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में सिविल सर्जन डा. डीके चौधरी, डीआइओ डा. अशोक कुमार भारती, डीपीएम मु. खालिद हुसैन आदि मौजूद थे।


अन्य समाचार