बेलदौर में पड़े 45. 89 प्रतिशत वोट, गोगरी में नकली आधार कार्ड का मामला गरमाया

जागरण टीम, बेलदौर, गोगरी (खगड़िया): कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बेलदौर प्रखंड मत्स्य जीवी सहयोग समिति का मतदान मंगलवार को संपन्न हुआ। प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित अलग-अलग कार्यालयों में छह मतदान केंद्र बनाए गए थे। जहां कुल 45.89 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल मतदाताओं की संख्या 3556 के बाबत 1632 मतदाताओं ने वोट डालें। चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी के बीच मतदान सुबह सात बजे से लेकर चार बजे संध्या तक चला। सबसे कम मतदान प्रतिशत सीडीपीओ कार्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र एक ख पर रहा। जहां 29.29 प्रतिशत वोट डाले गए। जबकि सबसे अधिक आइटी भवन स्थित बूथ संख्या एक घ पर 56.76 प्रतिशत वोट पड़े। धूप से बचाव को लेकर पंडाल नहीं लगाए जाने के कारण मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। मतदाताओं ने इसको लेकर नाराजगी भी व्यक्त की। मतदान कार्य का एडीएम समेत चुनाव प्रभारी मु. नवाजिश अख्तर, बीडीओ सुनील कुमार, सीओ सुबोध कुमार लगातार जायजा लेते रहे। उल्लेखनीय हो कि मत्स्य जीवी सहयोग समिति के चुनावी मैदान में सचिव पद के लिए निवर्तमान सचिव राजेश कुमार एवं रंजीत चौधरी और अध्यक्ष पद के लिए रामबरन चौधरी एवं अचारमैन देवी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। बेहोश हुए मतदाता


संवाद सूत्र, बेलदौर (खगड़िया): आइटी भवन के पश्चिमी हाल में बनाए गए मतदान केंद्र पर एक मतदाता के बेहोश हो जाने से अफरा-तफरी मच गई। मतदाता हीरो चौधरी जैसे ही मतदान हाल में प्रवेश किया, वे बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। सूचना पर बीडीओ एवं चुनाव प्रभारी मु. नवाजिश अख्तर मतदान केंद्र पर पहुंचे। जहां एंबुलेंस से हीरो चौधरी को इलाज के लिए बेलदौर पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। दो समर्थक भीड़े
वहीं फर्जी आधार कार्ड के आधार पर फर्जी मतदान करने का आरोप लगाकर दो सचिव पद के समर्थक आपस में भीड़ गए। जमकर मारपीट हुई। मारपीट में एक युवक घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए बेलदौर पीएचसी में भर्ती कराया गया है।नकली आधार कार्ड के साथ तीन लोग लिए गए हिरासत में गोगरी में तीन लिए गए हिरासत में
गोगरी प्रखंड मत्स्य जीवी सहयोग समिति के मतदान को लेकर भी आपाधापी रही। मतदान केंद्र के बाहर तीन युवक को नकली आधार कार्ड के साथ पकड़ कर बीडीओ राजाराम पंडित ने पुलिस को सौंप दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने यह हल्ला करना शुरू कर दिया कि, ये लोग एक प्रत्याशी के लिए कार्य कर रहे थे। और नकली आधार कार्ड के आधार पर वोट डलवा रहे थे। हिरासत में लिए गए लोगों में पीपरपांति निवासी सुजीत कुमार, अंकित कुमार व कपिलदेव सिंह शामिल हैं। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि उक्त तीनों लोगों से पूछताछ की जा रही है।पूछताछ करने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। बताते चलें कि सुजीत कुमार के पास से 30-40 आधार कार्ड बरामद किया गया है।

अन्य समाचार