सहयोगी पर शक, बदमाशों से सांठ-गांठ तो नहीं, फुटेज-सीडीआर से हटेगा पर्दा

राज सिन्हा, जमालपुर (मुंगेर) : लाल बाइक पर सवार हथियार बंद बदमाशों ने दिनहाड़े पांच लाख रुपये की छिनतई कर पुलिस को चुनौती दे दी है। वाहन चेंकिग और दिन गश्ती का दावा करने वाली सफियासराय पुलिस की पोल बदमाशों ने खोल दिया। बुधवार को साफियासराय में वाहनों की चेकिग होती तो शायद छिनतई की घटना होने से बच जाती? बदमाश पुलिस गश्ती की डर से घटना को अंजाम नहीं देते, पर होनी को कुछ और ही मंजूर था। जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है, उससे जाहिर है कि बदमाशों को सफियासराय और अन्य इलाकों के बारे में पहले से पता था कि वाहन जांच नहीं हो रही है। मुंगेर बस स्टैंड स्थित रामलीला मंदिर के पुजारी सतेंद्र कुमार चौबे अपने सहयोगी नीरज केसरी के साथ पांच लाख रुपये जमा करने जमालपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक जा रहे थे। पुजारी ने पुलिस को बताया कि बेकापुर के एक स्वर्ण व्यवसायी से पांच लाख रुपये नकद लेकर सहकर्मी नीरज कुमार केसरी के खाता से जमीन के लिए पैसा ट्रांसफर करने जा रहे थे। इस बात की जानकारी दोनों के अलावा और किसी को नहीं थी। पुजारी ने सहकर्मी पर शक जताया है। यहां पर सवाल उठता है कि बदमाशों को पैसे के बारे में खबर कैसे लगी? बहरहाल, पुलिस अब हर एंगल से जांच कर रही है। छिनतई करने के बाद दोनों बदमाश जुबली वेल की तरफ भागे थे, जमालपुर शहर और अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी का फुटेज पुलिस खंगाल रही है। पुलिस ने पुजारी और सहयोगी का मोबाइल भी जब्त किया है। दोनों का काल डिटेल रिकार्ड (सीडीआर) खंगालने की तैयारी है। सीडीआर और फुटेज से ही बाइक और बदमाशों की शिनाख्त होने का कयास पुलिस लगा रही है। -------------------------- लाल रंग की बाइक की सरगर्मी से खोज पीड़ित ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले बदमाश मुंह पर कपड़ा लपेटे हुए थे और हथियार दिखाकर घटना को अंजाम दिया। दोनों बदमाश लाल रंग की अपाचे बाइक से था। सफियासराय ओपी क्षेत्र में हुई घटना के बाद पुलिस ओपी क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालने में जुट गई है। दूसरी ओर घटना को अंजाम देकर बदमाश जमालपुर थाना क्षेत्र की ओर भागे इसलिए जमालपुर पुलिस भी थाना क्षेत्र में लगे तीसरी आंख की जांच कर रही है। --------------------- वाहन चेकिग का लगातर एसपी दे रहे निर्देश पुलिस कप्तान लगातार सभी थाना और ओपी प्रभारियों को वाहन जांच करने का निर्देश दे रहे हैं। इसके बाद भी वाहन जांच में लापरवाही बरती जा रही है। बुधवार की घटना होने से बच सकती थी, पुलिस सक्रिय रहती और वाहनों की जांच की जाती। -------------------- कहीं मुंगेर से तो पीछा नहीं कर रहे थे बदमाश कयास यह भी लगाया जा रहा है कि मुंगेर स्थित जिस व्यापारी से पुजारी पैसा लेकर जमालपुर के लिए सहयोगी के साथ निकले थे, कहीं बदमाश मुंगेर से ही तो रेकी नहीं कर रहा थे। जिस जगह छिनतई हुई है, वहां जगह सुनसान पड़ता है। बदमाशों ने छिनतई के लिए इस जगह का चयन किया।


अन्य समाचार