भीषण गर्मी व धूप में कुम्हला रहे स्कूल के बच्चे

संसू्र, बड़हिया (लखीसराय) : मौसम की दगाबाजी के कारण भीषण गर्मी व कड़ी धूप के बीच विद्यालयों में बच्चे कुम्हला रहा है। लगातार सूरज आग उगल रहा है। लोग भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं। तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक पहुंच गया है। दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे तापमान से सबसे ज्यादा परेशानी विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को उठानी पड़ रही है। भीषण गर्मी में बच्चे बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। सभी स्कूल नौ बजे से चार बजे तक खुलते हैं। इस बीच भीषण गर्मी से विद्यालय में बच्चे परेशान रहते हैं। विद्यालय कक्ष में बच्चे पूरे दिन उमस भरी गर्मी के कारण पसीने से भीगे रहते हैं। बार-बार बच्चे पानी पीने के लिए उन्हें बाहर जाना होता है। किसी-किसी विद्यालय में गर्मी को देखते हुए बच्चों को खुली हवा में पेड़ के छांव में वर्ग संचालन किया जा रहा है। प्रखंड में दर्जनों ऐसे प्राथमिक व मध्य विद्यालय हैं जहां बेंच डेस्क तक नहीं है। पर्याप्त कमरे भी नहीं है। बच्चे को जमीन पर बैठना पड़ता है। कहीं बिजली है तो कहीं है ही नही। राज्य के कई जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए जब गर्मी की छुट्टी समाप्त हुई तो पुन: विद्यालय का संचालन मार्निंग कर दिया गया है। पड़ोसी जिला मुंगेर में भी विद्यालय का संचालन मार्निंग हो रहा है। शिक्षक संघ बिहार के लखीसराय जिलाध्यक्ष मनोज कुमार, प्रमंडलीय संयोजक नवीन कुमार, जिला संयोजक शैलेंद्र सिंह आदि ने जिला शिक्षा पदाधिकारी लखीसराय एवं डीपीओ स्थापना को आवेदन देकर मौसम अनुकूल होने तक प्रारंभिक विद्यालयों का संचालन प्रात:कालीन अवधि में करने की मांग की है।


अन्य समाचार