पीएन ज्वेलर्स लूटकांड का साजिशकर्ता मुखिया पंचायत चुनाव के दौरान बदमाशों के संपर्क में आया

छपरा । गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सबेया गांव निवासी चंद्रिका यादव के पुत्र सच्चिदानंद यादव उर्फ मुखिया पंचायत चुनाव में मुखिया पद का प्रत्याशी था। हालांकि वह चुनाव हार गया लेकिन चुनाव के बाद से वह सच्चिदानंद यादव उर्फ मुखियाजी के नाम से जाना जाने लगा। भगवान बाजार थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि सच्चिदानंद यादव उर्फ मुखिया से मिली जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव के दौरान ही वह कुछ बदमाशों के संपर्क में आया। इसके बाद बदमाशों से उसका संपर्क बढ़ता गया। उसने पूछताछ में स्वीकार किया कि पीएन ज्वेलर्स लूटकांड में वह प्रमुख साजिशकर्ता था और छपरा आने के लिए बदमाशों को गाड़ी उपलब्ध करायी थी। पुलिस टीम ने उसके घर से ही उसे गिरफ्तार कर छपरा ले आई।


पूछताछ के दौरान उसने इस लूट कांड में सहयोगी रहे चार अन्य लोगों के भी नाम बताए हैं। उसमें दो गोपालगंज के हैं तथा अन्य दो यूपी के देवरिया जिले के निवासी हैं। पुलिस टीम उन चारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। जल्द ही उन चारों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बदमाशों ने 28 मार्च 2022 की दोपहर में भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी चौक स्थित पीएन ज्वेलर्स से सोने, चांदी एवं हीरा के जेवरात व नकदी समेत लगभग दो करोड़ रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान बदमाशों ने गार्ड की दोनाली बंदूक छीन कर तोड़ दिया था और उसके साथ मारपीट भी की थी। पुलिस ने अब तक छह को भेजा जेल, दो ने किया कोर्ट में सरेंडर :
पीएन ज्वेलर्स लूट कांड में थाना पुलिस ने अब तक छह को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जबकि दो बदमाशों ने कोर्ट में सरेंडर किया है। कोर्ट में सरेंडर करने वाले बदमाशों को रिमांड पर लेकर पुलिस उनसे पूछताछ कर चुकी है। अब तक जेल भेजे गए बदमाश :
-सच्चिदानंद यादव उर्फ मुखिया, ग्राम सबेया, थाना विजयीपुर, जिला गोपालगंज
-शुभम सिंह उर्फ पहलवान पिता सुबास सिंह, ग्राम विरमपुर, थाना मुफ्तीगंज, जिला जौनपुर यूपी, वर्तमान में ग्राम रानीपुर, थाना जहानाबाद, जिला आजमगढ यूपी
-पुष्पेद्र कुमार साह पिता गुलाबचंद साह, ग्राम भरतपुरा तरवारा, थाना जीबी नगर, सिवान
-विकास कुमार पिता स्व मोहन प्रसाद ग्राम दरगेचक, थाना बनकटा, जिला देवरिया यूपी
-अनुराग सिंह पिता ब्रह्मानंद सिंह ग्राम नारायणपुर थाना नौतन जिला सिवान
-अनिश मांझी पिता नागेंद्र मांझी, ग्राम सिगही, थाना डोरीगंज, जिला सारण कोर्ट में सरेंडर किया :
-राजू राम उर्फ राजू कुमार ग्राम विशुनपुरा, जिला देवरिया यूपी
-विकास गौड़, ग्राम विजयीपुर, जिला गोपालगंज

अन्य समाचार