दुर्गा मंदिर परिसर में टिफिन बम की अफवाह से मची अफरातफरी

संवाद सहयोगी, लखीसराय : शहर के मध्य स्थित नगर परिषद कार्यालय के समीप छोटी दुर्गा मंदिर के मुख्य गेट के आगे बने सीमेंटेड चबूतरे पर एक कपड़े के थैले में स्टील का टिफिन बाक्स किसी अज्ञात व्यक्ति ने बुधवार को रख दिया था। इसके बाद लोगों में टिफिन बम रहने की अफवाह फैल गई और इससे अफरातफरी मच गई। इसकी जानकारी मिलते ही मंदिर कमेटी के लोग वहां पहुंचे और संदिग्ध टिफिन को देख इसकी तुरंत जानकारी लखीसराय थानाध्यक्ष राकेश कुमार को दी। मंदिर के आगे स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। संदिग्ध टिफिन किसने रखी इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा होने लगी। क्योंकि, जिस समय मंदिर के आगे टिफिन रखी गई उसी समय मंदिर परिसर में एक स्कार्पियो से चार की संख्या में दाढ़ी रखे बाहरी लोग उतरकर बंद मंदिर की फोटो अपने मोबाइल में लिया और चलते बना।


स्थानीय लोगों से जानकारी मिली कि स्कार्पियो सवार सभी लोग अपना पता मुंगेर बता रहे थे। उनमें से एक व्यक्ति की दाढ़ी काफी बढ़ी हुई थी। थानाध्यक्ष ने तुरंत गश्ती पुलिस को भेजा। एसआइ सत्येंद्र सिंह ने मंदिर पहुंचकर संदिग्ध टिफिन के आस पास से लोगों को हटाकर अलग किया। मंदिर कमेटी के अरविद कुमार सोनी, मुरारी कुमार, बंटी डालमियां, पिटू गुप्ता आदि ने मंदिर खुलवा कर सीसी कैमरा की जब जांच की तो पाया कि एक आसमानी रंग की टी-शर्ट पहने युवक मंदिर के आगे कपड़े के थैले में रखे टिफिन बाक्स को वहीं रखकर चला गया। इसके बाद उस युवक की तलाश की गई तो पता चला कि वह युवक संतर मोहल्ला का रहने वाला है। इधर मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी भी परेशान थे। कुछ देर बाद संदिग्ध युवक सतीश कुमार आया। उसने पुलिस को बताया कि वह मंदिर आया था उसने टिफिन बाक्स बाहर रखकर मंदिर गया और निकलने के बाद उसे लेना भूल गया। पुलिस ने जब उस संदिग्ध टिफिन बाक्स को खुलवाया तो उसमें रोटी और आलू की सब्जी मिली। मौके पर पहुंची ट्रैफिक प्रभारी रीता कुमारी और एसआइ सत्येंद्र सिंह युवक सतीश को थाना ले गए। पूछताछ और जांच के बाद फिर उसे छोड़ दिया गया। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। उधर स्कार्पियो से आया चार अन्य संदिग्ध कौन था इसका पता नहीं चल पाया है।

अन्य समाचार