22 से शुरू होगी इग्नू की जून सत्रीय विश्वविद्यालय स्तरीय परीक्षा

सीतामढ़ी। इग्नू की जून सत्रीय विश्वविद्यालय स्तरीय परीक्षा 22 जुलाई से शुरू होगी। जो आगामी 5 सितंबर तक चलेगी। परीक्षा के सफल संचालन को लेकर श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र में केंद्र समन्वयक प्रो श्याम किशोर सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में परीक्षा संचालन की तैयारी की समीक्षा की गई। केंद्र समन्वयक प्रो सिंह ने कहा परीक्षा में शामिल होने वाली परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा नेट से डाउनलोड कर लेंगे। जिन परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में दिक्कत हो रही होगी वे गोयनका कॉलेज स्थित अध्ययन केंद्र से संपर्क कर सकते हैं। कहा कि परीक्षार्थियों को केवल इग्नू द्वारा निर्गत पहचान पत्र और प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा। इसके अलावा कुछ भी लाना वर्जित है। पीने की पानी की व्यवस्था केंद्र की ओर से किया जाएगा लेकिन अगर साथ लाना चाहें तो ला सकते हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से एक बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी द्वारा सर्विलांस होगा। जो इग्नू मुख्यालय से जुड़ा रहेगा। मुख्यालय में बैठे अधिकारी परीक्षा की निगरानी करते हुए किसी भी तरह का निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होंगे । यहां परीक्षा को कदाचार मुक्त कराने के लिए छापामार दस्ता और आब्जर्वर प्रतिनियुक्त रहेंगे। केंद के निदेशक सह प्राचार्य डॉ रामनरेश पंडित रमण का निरीक्षण होता रहेगा ताकि परीक्षा कदाचार मुक्त हो। किसी भी तरह की जानकारी के लिए परीक्षार्थी इग्नू अध्ययन केंद्र के मोबाइल नंबर 9113321499 पर संपर्क कर सकते हैं। बैठक में डॉ गुलाब सिंह, डॉ रेणु ठाकुर, डॉ रवि पाठक, प्रो जगजीवन प्रसाद,प्रो कृतिका वर्मा, शालिनी सिंह, हरिद्वार,संतोष कुमार झा वा राम दरेश राय सहित अन्य मौजूद थे।


अन्य समाचार