अब आंगनबाड़ी केंद्रों पर शिक्षक पढ़ाएंगे बच्चों को पाठ

शिवहर। शिवहर में आंगनबाड़ी केंद्रों पर शिक्षक बच्चों को पढ़ाएंगे। निकटतम स्कूलों के शिक्षक बच्चों को व्यावहारिक और किताबी ज्ञान देंगे। एक घंटे की कक्षा में उन्हें विषयवार शिक्षा दी जाएगी। संबंधित शिक्षक सेविकाओं को भी मार्गदर्शन देंगे। इसके आधार पर सेविकाएं बच्चों को तालीम दे सकेगी। शिवहर में डीएम के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने केंद्रवार शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर अबतक बच्चों को पोषाहार के साथ खेल-खेल में ज्ञान दिया जा रहा है। सरकार की नई शिक्षा नीति के आलोक में छह साल तक के बच्चों को किताबी ज्ञान समेत शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिले में कुल 705 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। इस लिहाज से जिले के 705 शिक्षक एक-एक घंटे तक बच्चों को शिक्षा प्रदान करेंगे। डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने आंगनबाड़ी केंद्रों से एक शिक्षक की संबद्धता को लेकर डीईओ का निर्देश दिया है। डीईओ डॉ.ओमप्रकाश ने सभी स्कूलों के एचएम को पत्र भेजकर आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। डीईओ ने सभी बीईओ को इसकी मानीटरिग का भी निर्देश दिया है। दरअसल, सरकार की नई शिक्षा नीति को अमलीजामा पहनाने की पहल शुरू कर दी गई है। इसके तहत पांच वर्ष के बच्चों के फाउंडेशन स्टेज को पूरा करने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों को प्रारंभिक विद्यालयों से टैग किया गया है। ताकि आंगनबाड़ी केंद्र के छोटे-छोटे बच्चों को विद्यालय पूर्व की शिक्षा दी जा सके। पोषक क्षेत्र के आधार पर एक विद्यालय से दो से चार आंगनबाड़ी केंद्रों को टैग किया गया है। इन विद्यालयों से एक-एक शिक्षक को इन आंगनबाड़ी केंद्रों पर मार्गदर्शन के लिए नामित किया जाएगा। नामित शिक्षक विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका को गाइड करेंगे। जिसके आधार पर सेविका बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा का पाठ पढ़ाएंगी। साथ ही नामित शिक्षक बच्चों को भी पढ़ाएंगे। डीईओ डॉ. ओम प्रकाश ने बताया कि, सरकार की नई शिक्षा नीति के अनुपालन को लेकर डीएम के निर्देश पर आंगनबाड़ी केंद्रों पर शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कराई जा रही है।


अन्य समाचार