एक नजर की फाइल

वर्षा से मिली राहत

संवाद सहयोगी, वीरपुर (सुपौल) : बुधवार की सुबह हुई वर्षा ने जहां किसानों को थोड़ी राहत दी वहीं आम लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली। इधर सुबह 8 बजे से पूर्वी कोसी मुख्य नहर में कोसी बराज के हेड रेगुलेटिग से आठ हजार क्यूसेक पानी पटवन की प्रणालियों के लिए छोड़ा गया। प्रचंड गर्मी के कारण फसल बर्बाद होने के कगार में पहुंच गई थी वर्षा होने से उसमें नई जान आ गई या गई है। बादलों को देख कर मायूस हो चुके किसान के चेहरे पर खुशी एवं बेहतर आस की उम्मीद दिखाई पड़ रही है।
----------------------------------
2031 आंगनबाड़ी केंद्र चल रहे झोपड़ियों में, 403 को ही नसीब है भवन यह भी पढ़ें
निधन पर दी श्रद्धांजलि
संवाद सूत्र, राघोपुर (सुपौल) : प्रखर शिक्षाविद व वक्ता डा. उमेश प्रसाद पांडेय (70) का सिमराही नगर पंचायत के दीनादास टोला में बुधवार को निधन हो गया। सीमा जागरण मंच के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य घनश्याम पांडेय कहा कि इनके निधन से समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है। कहा कि वे कांग्रेस शासन के विरुद्ध जय प्रकाश नारायण से प्रभावित होकर संपूर्ण क्रांति में भाग लेकर पुलिस यातना सहते हुए जेल गए तथा नेपाल में भूमिगत रहे। अपने जीवन के अंतिम समय में चतुर्भुज यादव कालेज की स्थापना करते हुए उसके प्राचार्य रहे तथा इतिहास विभाग में शोध करते हुए पीएचडी प्राप्त किए। ये नेताजी नाम से प्रसिद्ध रहे। वे अपने पीछे दो पुत्र तथा दो पुत्री को छोड़ गए। दीना दास टोला स्थित उनके आवास पर अमीन देवराम पांडेय, लक्ष्मी पांडेय, बिदेश्वर पांडेय, रामेश्वर पांडेय, पूर्व मुखिया बैजनाथ प्रसाद भगत, पूर्व सरपंच रामेश्वर यादव, परमेश्वर सिंह यादव, दीप नारायण पांडेय, महादेव पांडेय, सीताराम पांडेय सहित सैकड़ों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
----------------------
निधन पर जताया शोक
संवाद सूत्र, करजाईन बाजार (सुपौल) : राष्ट्रीय सीनियर सिटीजन एसोसिएशन सुपौल के जिला मार्गदर्शक मंडल के सदस्य एवं स्वास्थ्य विभाग के पूर्व उपनिदेशक डा. बीके सिंह के निधन पर एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने शोक व्यक्त किया है। जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र मिश्र, महासचिव सुखदेव यादव, उपेंद्र प्रसाद यादव, रामनाथ झा, अमरनाथ झा, कामेश्वर प्रसाद सिंह, प्रो. बल्ली प्रसाद सिंह, कुशेश्वर सिंह, धीरेंद्र मिश्र, पंडित शचींद्रनाथ मिश्र, विक्रम सिंह, नारायण प्रसाद शारदा, डा. शिवाकांत मिश्र, देवनारायण खेरवाड़ आदि ने कहा कि चिकित्सा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। लोगों ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है।

अन्य समाचार