सर, आरटीपीएस काउंटर कभी नहीं खुलता है

संवाद सूत्र, चौथम (खगड़िया):

सदर एसडीओ अमित अनुराग ने गुरुवार को चौथम प्रखंड के ठुठ्ठी मोहनपुर पंचायत में विभिन्न योजनाओं की जांच की। जांच के क्रम में पंचायत में चल रही कई योजनाओं में अनियमितताएं उजागर हुई है। एसडीओ के जांच के क्रम में ग्रामीणों ने कई शिकायतें भी की। उन्होंने पंचायत सरकार भवन की जांच की। इस मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत सरकार भवन में आरटीपीएस काउंटर कभी नहीं खुलता है। भवन में कर्मी भी नहीं आते हैं। ग्रामीणों ने एसडीओ से कहा कि पंचायत सचिव भी कभी कभार बैठक में ही आते हैं। उनकी मनमानी से पंचायत वासी त्रस्त हैं। एसडीओ ने आरटीपीएस कर्मी एवं पंचायत सचिव से कहा कि यहां आरटीपीएस काउंटर खुलना चाहिए। अगर लापरवाही बरती जाती है तो सीधे कार्रवाई की जाएगी। वहीं ग्रामीणों ने नल जल योजना के बारे में भी शिकायतें की। कहा कि अधिकांश नलों से पानी नहीं टपक रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि नल-जल योजना से लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है। यह दिखावा भर है। लोगों को शुद्ध पानी नहीं मिलता है। नली गली योजना की जांच में सामने आया कि नाली की सफाई नहीं की जा रही है। इसके अलावा ग्रामीण कार्य विभाग योजना से बन रही सड़क की जांच में भी गड़बड़ी मिली है। मनरेगा योजना की जांच में भी गड़बड़ी पाई गई। उन्होंने विद्यालय की भी जांच की। एसडीओ ने बताया कि पूरी रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को भेजी जा रही है। जांच बाद से हड़कंप मचा हुआ है। कई की नींद उड़ गई है।

अन्य समाचार