सन्हौली लिक पथ की स्थिति दयनीय, कार्यारंभ होने की जगी उम्मीद

जागरण संवाददाता, खगड़िया : सन्हौली स्थित सूर्य मंदिर चौक से दुर्गा स्थान तक जाने वाली लिक रोड की जर्जर हालत को देखते हुए जिप सदस्य प्रियदर्शना सिंह ने गुरुवार को जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष से मुलाकात कर जर्जर सड़क का नव निर्माण जल्द से जल्द कराए जाने की मांग की। उन्होंने जिलाधिकारी को आवेदन देकर इस सड़क के निर्माण के लिए अनुरोध किया। बता दें कि रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के समय गौशाला रोड के रास्ते आवागमन बाधित होने के कारण, खगड़िया जंक्शन के रैक पाइंट पर उतरने वाले सामानों को सन्हौली लिक पथ के रास्ते ले जाया जाता था। जिस कारण से यह सड़क जर्जर हो गई। जो बीते नौ वर्षों से जर्जर अवस्था में है। जबकि जिले का प्रसिद्ध सिद्ध पीठ सन्हौली दुर्गा स्थान जाने का यह रास्ता है। थोड़ी वर्षा होने पर स्थिति नारकीय हो जाती है। जबकि ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा सड़क निर्माण के लिए 61.863 लाख की राशि स्वीकृत है। निर्माण कार्य का शिलान्यास भी हो चुका है। 13 मई 2021 तक कार्य पूरा करना था। बावजूद दो वर्ष बीत जाने के बाद भी इस सड़क पर एक गिट्टी तक नहीं गिर पाई है। हर बार विभाग ने एक महीने तो कभी 15 दिन का समय लिया और देखते-देखते दो बर्ष बीत गए। जबकि जिला मुख्यालय से मात्र 500 मीटर की दूरी पर यह सड़क है। मालूम हो कि इस सड़क का निर्माण पटना के जिदल कंपनी को करना है। जो जिले में आधे दर्जन से अधिक सड़कों का निर्माण कर रही है। जिलाधिकारी ने कहा: एक सप्ताह में हो निर्माण कार्य शुरू, खुद करेंगे निरीक्षण जिला परिषद सदस्य प्रियदर्शना सिंह ने जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष से मिलकर सन्हौली लिक पथ को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रियदर्शना सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता से बात कर सड़क के निर्माण की स्थिति की जानकारी ली और उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जाए। वे खुद सन्हौली जाकर सड़क का निरीक्षण करेंगे। प्रियदर्शना सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी ने ग्रामीण कार्य विभाग को अगले बुधवार को सड़क निर्माण का कार्य किसी भी हाल में शुरू करने का निर्देश दिया है।


अन्य समाचार